जिला कलेक्टर डॉ.एस.पी. सिंह ने पंचायत समिति खण्डार की ग्राम पंचायत बहरावण्डा खुर्द में पहुंचकर रात्रि चौपाल में ग्रामीणों की समस्याएं सुनी तथा मौके पर ही अधिकारियों को समाधान के निर्देश दिए। जिला कलेक्टर ने सभी अधिकारियों को संवेदनशीलता और पारदर्शिता के साथ समस्याओं के निस्तारण के निर्देश दिए।
जिला कलेक्टर डॉ.एस.पी. सिंह ने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम में परिवारों के शामिल नहीं होने की परिवेदना पर ईओ को सोमवार को गांव में कैम्प लगाने के निर्देश दिए। साथ ही श्रम विभाग के लाभ नहीं मिलने की परिवेदनाओं पर भी श्रम विभाग के अधिकारियों को सोमवार को कैम्प लगाकर नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
जिला कलेक्टर ने ग्रामीणों को जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए पात्र लोगों को योजनाओं का लाभ मिले इसके लिए सभी को मिलकर प्रयास करने की बात कही। उन्होंने चौपाल में खाद्य सुरक्षा योजनाए पेंशन, रास्तों पर अतिक्रमण, बिजली के ढीले तार सहित अन्य समस्याओं पर संबंधित अधिकारियों को त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए।
जिला कलेक्टर ने लोगों से कहा कि वे राजीव गांधी सेवा केन्द्र पर जाये और अपनी समस्याओं के प्रार्थना पत्र देकर रसीद अवश्य प्राप्त करें। रात्रि चौपाल में गांव के लोगों ने भी अपनी समस्याओं से जिला कलेक्टर को अवगत कराया।
जरदा, गुटखा नहीं खाने की दी सलाह:- जिला कलेक्टर डॉ.एस.पी. सिंह ने रात्रि चौपाल में लोगों को जरदा गुटखा नहीं खाने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि जरदा गुटखा सेहत के लिए हानिकारक है यहां तक कि इससे आयु भी कम होती है। कलेक्टर ने लोगों को व्यसन से बचने की सलाह दी।
इस अवसर पर सरपंच रमेश गोयल, एसडीएम खण्डार, विकास अधिकारी खण्डार, तहसीलदार खण्डार सहित अन्य विभागों के संबंधित अधिकारी मौजूद थे।