जिला कलेक्टर ने मंगलवार को जिला मुख्यालय के आवासन मंडल स्थित स्काउट गाइड कार्यालय परिसर में अशोक तथा पीपल का पौधा लगाकर स्काउट एवं गाइड को पौधों की सुरक्षा का संकल्प दिलाया।
इस अवसर पर उन्होंने पर्यावरण संरक्षण में वृक्षों का महत्व बताते हुए पौधों को धरती का श्रृंगार बताया। कलेक्टर ने पौधे लगाने के बाद उनकी देखभाल को भी बहुत आवश्यक बताया।
स्काउट सीओ चंद्रशेखर एवं सीओ गाइड दिव्या ने कलेक्टर को परिसर में 121 पौधे लगाने तथा उन्हें विकसित करने के संबंध में प्लान की जानकारी दी।
इसके बाद कलेक्टर ने स्काउट मैदान परिसर एवं कार्यालय का निरीक्षण किया। उन्होंने लगभग 72 बीघा में फैले स्काउट परिसर को भव्य एवं आदर्श बनाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने स्काउट गाइड द्वारा आयोजित की जाने वाली गतिविधियों के बारे में भी जानकारी प्राप्त की तथा स्काउट गाइड द्वारा किए गए सेवा कार्य एवं कोरोना जागरूकता के संबंध में अभियान चलाकर विशेष कार्य करने के निर्देश दिए। इस मौके पर स्काउट सचिव महेश सेजवाल, गाइडर मीना शर्मा, रविन्द्र चर्वदा, जुुगराज बैरवा, रजनी लक्षकार सहित अन्य स्काउट एवं गाइड भी उपस्थित थे।