10 लोगों के सकुशल रेस्क्यू पर कलेक्टर ने की प्रशंसाजिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन ने कुशालीपुरा दर्रा के पास स्थित हनुमान मंदिर परिसर में फंसे 10 व्यक्तियों को सकुशल निकालने के लिए आज सोमवार सुबह चलाये गए राहत और बचाव अभियान में शामिल सभी सदस्यों की प्रशंसा की है। एसडीआरएफ और सिविल डिफेंस के इस संयुक्त बचाव और राहत अभियान के अन्तर्गत 3 पुरूष, 3 बच्चों और 4 महिलाओं को वाटर लॉक रस्सों, लाइफ जैकेट व अन्य उपकरणों की सहायता से सुरक्षित निकाला गया, इसके बाद चिकित्सा दल ने सभी की जांच की। उल्लेखनीय है कि सोमवार सुबह 8:30 बजे जिला स्तरीय कंट्रोल रूम को सूचना मिली थी कि भारी बारिश से दर्रे के आसपास बाढ़ जैसे हालात हो गये हैं, हनुमान मंदिर में 7-8 फीट गहरा पानी भर गया है, वहां कुछ लोग फंसे हुए हैं। इस पर एसडीआरएफ टीम प्रभारी कुंवरपाल सिंह, हैड कांस्टेबल केशव सिंह, रामसिंह, राजपाल, चंदन, सुरेश, जितेन्द्र, विश्वेन्द्र, प्रवीण, सुरेन्द्र, फूलचन्द, नरेन्द्र सिंह, भूपेन्द्र, अमरलाल, सुनील, सुमित, नरेन्द्र, अशोक कुमार सिविल डिफेंस टीम के साथ तत्काल मौका स्थल के लिये रवाना हुए।
रास्ते में ही टीम प्रभारी ने रेस्क्यू प्लान तैयार किया तथा टीम को 4 भागों में बांट कर उन्हें अलग-अलग जिम्मेदारी सौंपी। सकुशल बचाये गए सभी ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर और बचाव दल का आभार प्रकट किया है।एसडीएम और थाना प्रभारी ने भी अभियान की लगातार मॉनिटिरिंग कर कलेक्टर को पल-पल की अपडेट दी।