जिला कलेक्टर डाॅ.एस.पी.सिंह ने “दुर्ग रणथंभौर एवं उसका सुरम्य अंचल” पुस्तिका का विमोचन किया। गोकुल चंद गोयल द्वारा रणथंभौर दुर्ग पर लिखित पुस्तक में रणथंभौर दुर्ग एवं इसके इतिहास पर विस्तार से जानकारी दी गई है।
पुस्तिका का विमोचन करते हुए जिला कलेक्टर ने बताया कि पुस्तिका लोगों के लिए उपयोगी एवं जानकारियों से भरी हुई साबित होगी। इस मौके पर पुस्तिका के लेखक गोकुल चंद गोयल, पत्रकार राजेश शर्मा, ज्ञानेद्र दत्त शर्मा भी मौजूद थे।