सवाई माधोपुर: प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की मंशानुरूप आमजन की समस्याओं की सुनवाई कर त्वरित समाधान व निराकरण की दृष्टि से जिला कलक्टर शुभम चौधरी की अध्यक्षता में एवं पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता की उपस्थिति में गुरूवार को पंचायत समिति सवाई माधोपुर की ग्राम पंचायत हिम्मतपुरा में रात्रि चौपाल का आयोजन हुआ। जिला कलक्टर ने रात्रि चौपाल में ग्रामीणों को एग्रीस्टैक योजना अंतर्गत फॉर्मर रजिस्ट्री शिविर में शत-प्रतिशत रजिस्ट्रेशन करवाने, प्रधानमंत्री आवास योजना, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना सहित सरकार की अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे जागरूक रहकर सरकारी योजनाओं का अधिकाधिक लाभ उठाने की अपील की।
उन्होंने आमजन की समस्याओं के निराकरण हेतु विभागीय अधिकारियों को संवेदनशीलता के साथ कार्य करते हुए सड़क, बिजली, पेयजल संबंधी आवश्यक मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित करने के निर्देश प्रदान किए है। इस दौरान उन्होंने उपस्थित ग्रामीणों को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के अन्तर्गत आवेदन करने की प्रक्रिया की सम्पूर्ण जानकारी प्रदान की। इस साथ ही उन्होंने उपस्थित ग्रामीणों से उनके घरों से निकलने वाले कचरे का उचित निस्तारण करने के साथ-साथ पेयजल की व्यर्थ न बहाने एवं स्वच्छ भारत मिशन में भागीदारी निभाने की अपील की।
रात्रि चौपाल में परिवादी कंचनी देवी ने जिला कलक्टर को पेंशन नहीं मिलने के बारे में अवगत कराया, जिस पर जिला कलक्टर के निर्देशानुसार विकास अधिकारी जगदीश प्रसाद मीणा ने तुरंत आवेदन तैयार करते हुए सत्यापन उपरांत मौके पर ही पेंशन जारी कर पेंशन पीपीओ वितरित करवाया। इस दौरान चार पेंशनों की स्वीकृतियां मौके पर ही जारी की गई। वहीं आम रास्तों पर अतिक्रमण की शिकायत को गम्भीरता से लेते हुए तहसीलदार को मौका मुआयना कर त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश प्रदान किए।
इस दौरान जिला कलक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने उपस्थित सभी बच्चों से संवाद कर बेहतर करियर निर्माण हेतु मार्गदर्शन प्रदान किया। साथ ही भविष्य में सफलता हासिल करने के लिए लक्ष्य निर्धारित कर कठिन परिश्रम करने की बात कहीं। उन्होंने सभी बच्चों से सवाल जवाब कर चॉकलेट वितरित की।
रात्रि चौपाल में मुख्य कार्यकारी अधिकारी गौरव बुडानिया, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी शेलेन्द्र सिंह , विकास अधिकारी जगदीश प्रसाद मीणा, सीएमएचओ डॉ. अनिल जैमिनी, तहसीलदार सवाई माधोपुर नीरू सिंह, अधीक्षण अभियंता विद्युत विभाग बीएल मीणा, अधीक्षण अभियंता जलदाय विभाग भगवान सहाय सहित जिला एवं ब्लाक स्तरीय अधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण रहे उपस्थित।