जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सवाई माधोपुर द्वारा 14 मई को आयोजित होने वाली ऑनलाईन, ऑफलाईन राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन हेतु आज शुक्रवार को जिला कलेक्टर सुरेश कुमार ओला ने समस्त उपखण्ड अधिकारियों, तहसीलदार और विकास अधिकारियों की वर्चुअल बैठक ली। बैठक में जिला कलेक्टर सुरेश कुमार ओला ने बताया की 14 मई 2022 को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में राजस्व न्यायालयों में लंबित राजीनामा योग्य मामले, पानी-बिजली के मामले, बैंक रिकवरी मामले, संबंधी मामले एवं प्रिलिटिगेशन स्तर के बैंक, जल, विद्युत, लोक सफाई एवं स्वच्छता, टेलीफोन बिल, परिवहन सेवा दोष संबंधी मामले, बीमा सेवा दोष संबंधी मामले, अस्पताल एवं औषधालय सेवा दोष संबंधी मामलों का आपसी समझाईश एवं राजीनामा के माध्यम से निस्तारण किया जाना है।
उन्होंने सभी उपखण्ड अधिकारियों को निर्देशित किया की इस वर्ष की द्वितीय राष्ट्रीय लोक अदालत में इस बार रेवेन्यू से संबंधित मामलों की भी सुनवाई की जाएगी। रेवेन्यू संबंधित मामलों को समय पूर्व चिन्हित कर लोगों को आपसी समझाइश से मामले राष्ट्रीय लोक अदालत में रखकर अधिक से अधिक मामलों को निस्तारण करने के निर्देश दिए। साथ ही राष्ट्रीय लोक अदालत का आमजन में अधिकाधिक प्रचार-प्रसार करने, पक्षकारान को राजीनामा करवाने हेतु प्रेरित करने हेतु निर्देश प्रदान किये। इस मौके पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव श्वेता गुप्ता, अतिरिक्त जिला कलेक्टर डॉ. सूरज सिंह नेगी सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।