कोटा विश्व विद्यालय कोटा द्वरा आयोजित की जा रही बीए भाग प्रथम एवं द्वितीय की परीक्षाओं की तिथियों में अपरिहार्य कारणों से परिवर्तन किया गया है।
डाॅ.ओ.पी. शर्मा प्राचार्य शहीद केप्टन रिपुदमन सिंह राजकीय पीजी महाविद्यालय स.मा. ने बताया कि बीए भाग द्वितीय के रेगुलर एवं प्राईवेट विद्यार्थियों की हिन्दी साहित्य, उर्दू, सिंधी प्रथम पेपर की परीक्षा 13 अप्रेल के स्थान पर 27 अप्रेल को प्रातः 7 बजे से आयोजित होगी। जबकि बीए भाग प्रथम की हिन्दी साहित्य, उर्दू, सिंधी पेपर प्रथम की परीक्षा 29 अप्रेल के स्थान पर 17 मई को प्रातः 11 बजे से, समाज शास्त्र, उर्दू, सिंधी द्वितीय पेपर की परीक्षा 30 अप्रेल के स्थान पर 18 मई को तथा राजस्थानी, मनोविज्ञान पेपर प्रथम की परीक्षा 6 मई के स्थान पर 20 मई को आयोजित होगी।
नोट:- शेष परीक्षाएं पूर्व निर्धारित कार्यक्रमानुसार ही आयोजित होगी।