भीषण गर्मी की दस्तक के साथ ही जिला मुख्यालय सहित आस-पास के क्षेत्रों में जहां पेयजल की किल्लत होने लगी है वहीं सीमेंट फैक्ट्री काॅलोनी वासियों को पेयजल की समस्या से जूझना पड़ रहा है।
ऐसे में सीमेंट फैक्ट्री की अलग-अलग क्वाटर्स के लोगों ने अपने-अपने तरीके से पेयजल की मांग को लेकर कभी जलदाय विभाग के अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा तो कभी हवाई पट्टी के पास आकर कोटा-लालसोट मेगा हाइवे जाम किया। पिछले कुछ दिनों से सीमेंट फैक्ट्री में स्थित गौशाला काॅलोनी में पेयजल की किल्लत होने लगी तो उसके समाधान के लिए काॅलोनी के सभी लोग बीजेपी नेता वीरेंद्र सिंह भाया से मिले एवं पेयजल की समस्या को हल करने की बात कही। इस मौके पर भाया ने काॅलोनीवासियों को समझाते हुए कहा कि बोरिंग में पानी की कमी आ गई है। बोरिंग लगातार चलती रहेगी तो मोटर के जलने की संभावना है। इस लिए कुछ लोग सुबह के समय तथा कुछ लोग शाम के समय ही मोटर चलाकर पेयजल की आपूर्ति करें। रात और दोपहर के समय मोटर को बंद रखा जाए। ऐसे में सभी काॅलोनीवासियों ने एक मत होते हुए वीरेंद्र सिंह भाया की कही बात पर सहमती जताते हुए उन्हें धन्यवाद दिया।