Monday , 19 May 2025

आयोग पीड़िताओं को राहत दिलाने के लिए तत्पर: रेहाना चिश्ती

सवाई माधोपुर: पीड़ित महिलाओं को उनके घर के नजदीक न्याय दिलाने एवं उनकी समस्याओं के निराकरण के उद्देश्य से राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष (राज्यमंत्री) रेहाना रियाज चिश्ती ने आज बुधवार को सर्किट हाउस सवाई माधोपुर में जनसुनवाई की।

 

राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष ने कहा कि राज्य की महिलाओं को अपनी समस्याओं एवं पीड़ाओं के निदान हेतु अनावश्यक आर्थिक परेशानी न हो उनका समय बचे इस उद्देश्य से आयोग ने स्वयं सवाई माधोपुर आकर उनकी समस्याओं को सुना एवं जिन समस्याओं का मौके पर निराकरण हो सकता था उनका निराकरण करने का प्रयास किया है।

 

 

Commission ready to provide relief to victims Rehana Chishti

 

 

उन्होंने बताया कि आयोग ने यहां 35 प्रकरणों की सुनवाई की है। जिसमें घरेलु हिं*सा, मार*पीट, बिजली के बिल, राशन कार्ड में नाम दर्ज करवाने, बच्चों से नहीं मिलने देने, पति द्वारा त्याग दिए जाने जैसे प्रकरण सामने आए है जिनका निराकरण करने के निर्देश संबंधित विभागीय अधिकारी को दिए है। उन्होंने कहा कि जिलों में जाकर आयोग का जनसुनवाई करने से अधिकतर प्रकरणों का तत्काल ही मौके पर निराकरण संबंधित विभागीय अधिकारियों के जनसुनवाई में उपस्थित होने के कारण हो जाता है।

 

 

 

उन्होंने कहा कि आयोग ने उनके कार्यकाल में अब तक करीब 10 हजार प्रकरणों की सुनवाई की है जिसमें करीब 8 हजार प्रकरणों का अब तक निस्तारण कर दिया गया है। उन्होंने पीड़ित महिलाओं से कहा है कि वे बिना किसी भय-संशय के निर्भीक होकर आयोग के सामने अपनी पीड़ा एवं समस्याओं को रखेंगी तो आयोग पीड़िताओं को राहत दिलाने के लिए तत्परता से कार्य कर उनके जीवन को सुखद एवं आनंदमय बनाने में आयोग उनका सहयोग करेगा।

 

 

 

उन्होंने प्रेस वार्ता को सम्बोधित करते हुए कहा कि मोबाइल एवं सोशल मीडिया का उपयोग पारिवारिक संबंध विच्छेद कराने में अति महत्वपूर्ण कारण वर्तमान में सामने आ रहा है। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया सकारात्मक वातावरण बनाने में अपनी भूमिका अदा करें न की पारिवारिक संबंधों को खराब करने में। वहीं उन्होंने मोबाइल फोन का उपयोग विवेकपूर्ण तरीके से करने की हिदायत भी सभी को दी है। उन्होंने बताया कि महिला आयोग सामाजिक समरसता एवं पारिवारिक संबंधों को प्रगाढ़ करने का कार्य करता है।

 

 

 

उन्होंने कहा कि आयोग किसी के साथ भी अन्याय नहीं होने देता है, कोई भी निर्णय एक तरफा नहीं लेता है पूरी जांच एवं पारदर्शिता तथा दूसरे पक्ष को समान रूप से सुनकर ही अपना निर्णय लेता है। इस दौरान राज्य महिला आयोग सदस्य सुमित्रा जैन, अंजना मेघवाल, रजिस्ट्रार सह-विशेषाधिकारी बृज माधुरी शर्मा, सदस्य सचिव राज्य महिला आयोग विरेन्द्र सिंह यादव, एसडीएम सवाई माधोपुर अनूप सिंह, उप निदेशक महिला अधिकारिता विभाग अमित गुप्ता, जिला रसद अधिकारी बनवारी लाल शर्मा सहित संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

About Vikalp Times Desk

Check Also

Mantown thana Police Sawai Madhopur News 17 May 2025

पुलिस ने एक वांछित आरोपी को धरा

पुलिस ने एक वांछित आरोपी को धरा     सवाई माधोपुर: मानटाउन थाना पुलिस की …

Mantown Police Sawai Madhopur News 17 May 2025

ड*कैती और हथि*यार त*स्करी के इनामी आरोपी को दबोचा

ड*कैती और हथि*यार त*स्करी के इनामी आरोपी को दबोचा     सवाई माधोपुर: मानटाउन थाना …

Ration dealer government wheat malarna dungar sawai madhopur news

सरकारी गेंहू के ग*बन के मामले में राशन डीलर के खिलाफ मामला दर्ज

सवाई माधोपुर: खाद्य सुरक्षा योजना के तहत मिलने वाले गेंहू के ग*बन के एक गंभीर …

Akodia school will be developed using mustard straw in sawai madhopur

सरसों की तूड़ी से होगा आकोदिया स्कूल का विकास

सवाई माधोपुर: जिले में शिक्षा की आधारभूत संरचना को सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से जिला …

Mantown Police Sawai Madhopur News 17 May 25

सायबर ठ*गी के दो आरोपियों को दबोचा

सायबर ठ*गी के दो आरोपियों को दबोचा     सवाई माधोपुर: मानटाउन थाना पुलिस की …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !