लाॅकडाउन की अंतिम तिथी 3 मई जैसे जैसे नजदीक आती जा रही है। कस्बे में अब लाॅकडाउन का पालन होता दिखाई नहीं दे रहा है। गृह मंत्रालय व राज्य सरकार के साफ आदेशों के बावजुद लोग कस्बे मे लाॅकडाउन का उल्लंघन कर रहे हैं।
स्थानीय बाजार मे आम लोगों द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग व मास्क का ध्यान नहीं रखा जा रहा है। बैंक चौराहा या सब्जी बाजार हो भीड़ जुट रही है। कस्बे की सड़कों पर दुपहिया वाहन हो या फोर व्हीलर वाहन बेधड़क दौड़ रहे है। कस्बे मे सुबह 7 से 12 बजे एवं सायं 3 बजे से 7 बजे तक के लिए आवश्यक उपभोग की वस्तुओं की दुकानों के साथ साथ जनरल स्टोर की दुकाने खुलने से बाजार मे भीड़ उमड़ने लगी है। ऐसे में लाॅकडाउन में छुट में सोशल डिस्टेंसिंग बनाये रखने मे कठिनाई दिखाई देने लगी है।