“विकसित भारत संकल्प यात्रा” के संबंध में पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय नई दिल्ली की निदेशक एवं विकसित भारत संकल्प यात्रा की जिला प्रभारी श्वेता कुमार की अध्यक्षता में शुक्रवार कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित हुई। विकसित भारत संकल्प यात्रा की जिला प्रभारी ने बताया कि भारत सरकार द्वारा प्रदेश में विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। सवाई माधोपुर में 17 दिसम्बर 2023 से विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
कार्यक्रम के अन्तर्गत प्रतिदिन प्रत्येक उपखण्ड की दो ग्राम पंचायतों में विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर आयोजित होंगे। विकसित भारत संकल्प यात्रा में सूचनाओं के प्रचार-प्रसार के लिए सुसज्जित प्रचार वैन, प्रचार वाहन, सूचना तकनीक, मोबाईल एवं विभिन्न एनजीओं के सहायोग से अंतिम छोर तक बैठे व्यक्ति को जागरूक करने व पात्रता अनुसार योजनाओं का लाभ पहुंचाने का प्रयास किया जाएगा।
उन्होंने विभागवार आवंटित 17 योजनाओं की समीक्षा कर संबंधित विभागीय अधिकारियों को केन्द्र सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का प्रचार-प्रचार कर पात्र लाभार्थियों का चिन्हिकरण शत-प्रतिशत क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। अतिरिक्त जिला कलक्टर जीतेन्द्र सिंह नरूका ने बताया कि विकसित भारत संकल्प यात्रा का उद्देश्य ऐसे पात्र व्यक्तियों तक योजनाओं के लाभ को पहुंचाना है जो आदिनांक अपेक्षित लाभ से छूटे हुए हैं।
साथ ही विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों द्वारा अनुभव साझा करने, प्रगतिशील किसानों के साथ बातचीत, आयुष्मान कार्ड, जल जीवन मिशन, जन धन योजना, पीएम किसान सम्मान निधि योजना, ओडीएफ प्लस की स्थिति जैसी योजनाओं की शत-प्रतिशत परिपूर्णता प्राप्त करने वाली ग्राम पंचायतों की उपलब्धियों का उत्सव मनाने, आयोजन स्थल पर क्विज प्रतियोगिताएं, ड्रोन का प्रदर्शन, स्वास्थ्य शिविर, मेरा युवा भारत में खुद से नामांकन कराने आदि जैसे विभिन्न जन भागीदारी कार्यक्रम जमीनी गतिविधियों का हिस्सा बनेंगे। जिला परिषद सीईओ मुरलीधर प्रतिहार ने बताया कि 17 दिसंबर से जिले में संकल्प यात्रा की शुरुआत होगी।
जिसमें भारत सरकार द्वारा दी गई 4 वैन ब्लॉक में भ्रमण कर सरकार की योजनाओं का प्रचार-प्रसार करेगी। उन्होंने बताया कि राज्य में यह यात्रा प्रत्येक ग्राम पंचायत, स्थानीय निकाय में पहुंचने का लक्ष्य पूरा कर 26 जनवरी 2024 तक रहेगी। यात्रा राजस्थान के समस्त जिलों की प्रत्येक ग्राम पंचायत एवं दस हज़ार से अधिक की आबादी के स्थानीय शहरी स्थानीय निकायों में आयोजित की जाएगी।
इन योजनाओं का होगा प्रचार-प्रसार:-
उन्होंने बताया कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान जिन योजनाओं को प्रचारित किया जायेगा उनमें आयुष्मान भारत; पीएजेएवाई प्रधानमंत्री बालिका कल्याण अन्न योजना, दीनदयाल अंत्योदय योजना – राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना, किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) योजना, प्रधानमंत्री पोषण अभियान, हर घर जल – जल जीवन मिशन, गांवों का सर्वेक्षण और ग्रामीण क्षेत्रों में उन्नत प्रौद्योगिकी के साथ मानचित्रण (स्वामित्व), जन धन योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना, सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री प्रणाम, नैनो उर्वरक आदि योजनाएं शामिल हैं।
यात्रा के दौरान किये जाने वाले कार्य:-
उन्होंने बताया कि यात्रा का स्वागत स्वागत समिति द्वारा किया जाएगा, प्रधानमंत्री के संदेश को आमजन को सुनाया जाएगा, विकसित भारत के संबंध में संकल्प लेना, यात्रा के संबंध में फिल्म का प्रदर्शन, मेरी कहानी मेरी जुबानी के सफल लाभार्थियों के अनुभव साझा करना, सतत् कृषि गतिविधियों का प्रदर्शन जैसे ड्रोन प्रदर्शन, प्रगतिशील किसानों से प्राकृतिक कृषि और मृदा स्वास्थ्य कार्ड पर चर्चा, सांस्कृतिक कार्यक्रमों व प्रश्नोतरी का आयोजन, उपलब्धि प्राप्त महिलाओं व खिलाडियों का सम्मान, ग्राम पंचायतों द्वारा उपलब्धियों की शत प्रतिशत लैंड डिजिटलाइजेशन, ओडीएफ, जल संसाधन मिशन आदि की उपलब्धियों पर चर्चा, कार्यक्रम स्थल पर स्वास्थ्य कैम्प एवं पंजीयन यथा उज्जवला योजना, मेरा भारत वालिंटियर्स, केसीसी, टीबी स्क्रीनिंग, एनिमिया उन्मूलन, आयुष्मान कार्ड आदि का पंजीयन किया जाएगा।
क्या है विकसित भारत संकल्प यात्रा:- उन्होंने बताया कि विकसित भारत संकल्प यात्रा आम जनमानस तक केंद्र सरकार की लाभकारी और कल्याणकारी योजनाओं को पहुंचाने के लिए शुरू की गई एक खास यात्रा है। इस यात्रा में मुख्य ध्यान लोगों से संपर्क करने, विभिन्न सरकारी स्कीम को लेकर उनमें जागरूकता बढ़ाने और उन्हें स्वच्छता सुविधाएं, आवश्यक वित्तीय सेवाएं, बिजली कनेक्शन, एलपीजी सिलेंडर को सुलभ कराने, गरीबों के लिए आवास, खाद्य सुरक्षा, उपयुक्त पोषण, विश्वसनीय स्वास्थ्य सेवाएं, स्वच्छ पेयजल इत्यादि जैसी कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रदान करने पर होगा। उन्होंने बतायाकि प्रचार वैन जिले के ग्रामीण क्षेत्र की प्रत्येक ग्राम पंचायत एवं स्थानीय निकायों (शहरी क्षेत्र) में यात्रा करेगी।
कैसे विकसित भारत संकल्प यात्रा पहुंचेगी लोगों तक:-
इन आईईसी वैनों की ब्रांडिंग और अनुकूलन इस तरह किया गया है ताकि राष्ट्रीय, राज्य और जिला स्तर पर प्रमुख योजनाओं, विशेषताओं और उपलब्धियों को प्रदर्शित करने वाली हिंदी और राज्य भाषाओं की फ्लैगशिप स्टैंडीज़, ऑडियो विजुअल सामग्री, ब्रोशर, पैम्फलेट और बुकलेट के जरिए सूचना का प्रसार संभव हो सके।
बैठक में सहायक कलक्टर एवं नगर परिषद आयुक्त यशार्थ शेखर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिमांशु शर्मा, एसडीएम सवाई माधोपुर अनिल चौधरी, संयुक्त निदेशक कृषि विस्तार रामजरा मीना, जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र के महाप्रबंधक सुग्रीव मीना, जिला रसद अधिकारी ज्ञानचन्द सहित संबंधित विभागीय अधिकारी एवं कार्मिक उपस्थित रहे।