जिला मुख्यालय पर लगभग सभी काॅलोनियों में आये दिन होने वाली चोरियों से आम जन परेशान है। लेकिन चोरी की बढ़ती घटनाओं से चोरों में कानून का किसी प्रकार का डर नहीं होना दर्शाता है। हाउसिंग बोर्ड काॅलोनी में पार्क के बाहर खड़ी बच्चों की रेंजर साईकिल चोरी हो गई। बच्चों ने जब तलाश किया तो कुछ दूरी पर एक साईकिल पड़ी मिली जबकि एक साईकिल नहीं मिली। साईकिल चोरी होने पर पार्क में खेलने वाले कुछ बच्चों और लोगों ने आये दिन काॅलोनी में घुमने वाले कच्ची बस्ती के बच्चों पर शक जाहिर किया। उल्लेखनीय है कि हाउसिंग बोर्ड में कुछ दिन पूर्व मंदिरों में चोरी हो गई थी।
इसके बाद कुछ घरों में ताले तोड़कर चोरी की घटनाऐं हो गई। अब पार्क के बाहर से साईकिल चोरी हो गई। खेरदा में कचरा बीनने वाले लोग मन्दिर के बर्तन व अन्य सामान उठाकर ले गये थे। आम जन का कहना है कि हाउसिंग बोर्ड सहित शहर की लगभग सभी काॅलोनियों में कुछ लोग और यहां तक की महिलाऐं और बच्चे भी घुमते रहते हैं जो घर के बाहर रखे सामान आदि को उठाकर ले जाते हैं। वहीं बच्चों का इस प्रकार की घटनाओं में लिप्त होना बच्चों के भविष्य के लिए बड़ा खतरा साबित हो सकता है। आम जन ने मांग की है कि यदि काॅलोनियों में पुलिस गश्त की जाए तो शायद चोरी की घटनाओं पर कुछ अंकुश लगाया जा सके। वहीं चाइल्ड लाईन को भी काॅलोनियों में इस प्रकार घुमते बच्चों को चोरी जैसी घटनाओं में लिप्त होने से बचाने के साथ ही उन्हे भी मुख्य धारा में लाने का प्रयास करना चाहिए।