नगर पालिका क्षेत्र के दायरे में आने वाला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बामनवास की मशीनरी का केम्प में उपयोग होने के चलते स्वास्थ्य केन्द्र की व्यवस्थाओं के हाल बेहाल नजर आ रहे हैं।स्वास्थ्य केन्द्र की महत्वपूर्ण इमारतें खारिज और खण्डर में तब्दील हो रही है। अस्पताल में पत्थर की पट्टीयों पर मरीजों को ड्रिप लगाई जा रही है।

जगह – जगह पर पानी की निकासी सही ढंग से नहीं होने के कारण कीचड़ जमा हो रहा है। ब्लॉक सीएमएचओ डॉ. नंदकिशोर मीणा ने बताया कि क्वार्टर और गाड़ियों की स्थिति के बारे में उच्च अधिकारियों को अवगत करवा दिया गया है जिला निर्देशन के अनुसार ही व्यवस्थाओं का पालन किया जाता है।