चिकित्सा विभाग ने श्री गुर्जर गौड ब्राह्मण समाज निःशुल्क सामूहिक विवाह सम्मेलन समिति, स.मा. के साथ मिलकर सामुहिक विवाह के आयोजन को यादगार बनाया। गौतमाश्रम ट्रस्ट सवाई माधोपुर में हुए निःशुल्क सामूहिक विवाह सम्मेलन में शादी करने वाले अठारह जोड़े एक ऐतिहासिक कदम का हिस्सा और साक्षी बने। सभी जोड़ों ने सात की जगह आठ वचन एक दूजे को देकर नए जीवन की शुरूआत नए तरीके से की। वर वधुओं ने एक दूसरे को आठवां वचन दिया कि वे बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के तहत भविष्य में कभी भी भ्रूण का लिंग परीक्षण नहीं करवाऐंगे
सम्मेलन में कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी स.मा. के जिला समन्वयक पीसीपीएनडीटी आशीष गौतम, ने बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओ , डाॅटर्स आर प्रीशियस, पीसीपीएनडीटी एक्ट,1994, लिंग परिक्षण करने वाले की सूचना 104/108 टोल फ्री नम्बर पर देने पर 2.50लाख प्रोत्साहन राशि देने की जानकारी देते हुये इस मुहिम का आयोजन करवाया व नवविवाहित जोड़ो को आने वाले भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हुए अपने अपना आठवां वचन हमेशा निभाने की हिदायत भी दी। उन्होंने सम्मेलन समिति के पदाधिकारियों को भी इस आयोजन को सफल बनाने के लिए धन्यवाद दिया।
ये लिया वचन
मैं वधु एक जिम्मेदार नागरिक के रूप में वचन लेती हूं कि मैं जेंडर समानता के राष्टीय महत्व से जुडे संकल्प के प्रति सदैव समर्पित भाव से कार्य करूंगी। मैं माता पिता के रूप में गर्भस्थ शिशु की लिंग जांच नहीं करवाने की प्रतिज्ञा लेती हूं कि मैं कन्या भ्रूण हत्या नहीं करूंगी और लिंग की जांच नही करवाने के लिए परिजनो परिचितो को भी प्रेरित करूंगी। बेटा बेटी को समान भाव से रखूंगी। बेटी को पढ़ाएंगे। मैं मेरे जीवन में उक्त वचनों से वचनबद्ध रहूंगी।