अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं जिला एवं सेशन न्यायाधीश सवाई माधोपुर अतुल कुमार सक्सैना की अध्यक्षता में आज सोमवार को पीड़ित प्रतिकर स्कीम के अंतर्गत लंबित प्रार्थना पत्रों के निस्तारण तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सवाई माधोपुर के क्रियाकलापों के संबंध में कार्ययोजना तैयार किए जाने हेतु विधिक सहायता, मीडिऐशन एवं मॉनिटरिंग कमेटी के अंतर्गत लंबित प्रार्थना पत्रों के संबंध में तथा अंडर ट्रायल रिव्यू कमेटी के संबंध में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पदेन सदस्यगण की बैठक का आयोजन अध्यक्ष, जिला प्राधिकरण एवं जिला न्यायाधीश के अवकाशागार में किया गया।
पीड़ित प्रतिकर एवं विधिक सहायता के अंतर्गत लंबित प्रार्थना पत्रों के संबंध में आयोजित बैठक में न्यायाधीश पारिवारिक न्यायालय सवाई माधोपुर एस.के. पाराशर, न्यायाधीश एमएसीटी पंकज नरूका, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्वेता गुप्ता, जिला कलेक्टर सुरेश कुमार ओला, जिला पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार विश्नोई, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट अशोक सेन, लोक अभियोजक जितेन्द्र कुमार शर्मा तथा अध्यक्ष बार एसोसिएशन जगन्नाथ चौधरी उपस्थित रहे।
पीड़ित प्रतिकर के अन्तर्गत लंबित प्रार्थना पत्रों में से 9 प्रार्थना पत्र का निस्तारण कर 12 लाख 36 हजार 250 रुपए की प्रतिकर राशि पीड़ितों को स्वीकृत की गई। निस्तारित प्रार्थना पत्रों में अंतरिम स्तर पर 02 पॉक्सो एक्ट के अपराध से संबंधित मामलों में दो लाख अंतरिम प्रतिकर एवं अंतिम स्तर पर 03 पॉक्सो एक्ट के मामलों में 10 लाख 36 हजार 250 रुपए स्वीकृत हुए। निःशुल्क विधिक सहायता के अन्तर्गत कुल 2 न्यायिक प्रकरणों में पक्षकारान को निःशुल्क अधिवक्ता दिलाये जाने हेतु अनुमोदन किया गया तथा 5 प्रकरणों में विधिक सहायता के तहत अधिवक्तागण को देय मानदेय राशि स्वीकृत की गई।