भारतीय जनता पार्टी की ओर से आगामी 20 से 27 जनवरी के मध्य सवाई माधोपुर जिले में प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी की पुस्तक “एग्जाम वॉरियर्स” पर महाविद्यालयों एवं विद्यालयों में जनप्रतिनिधियों के माध्यम से प्रतियोगिता का आयोजन करवाया जाएगा। भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री आचार्य लोकेंद्र शर्मा द्वारा इस कार्य के लिए प्रदेश के दिशा निर्देशानुसार दीनदयाल मथुरिया, अनिल बंसल, गोविंद पाराशर गंगापुर की एक टोली का गठन किया गया है। भाजपा के जिला प्रवक्ता सुरेंद्र शर्मा ने बताया की सांसद, प्रधान, सभापति आदि जनप्रतिनिधि के माध्यम से होने वाली इस प्रतियोगिता के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी 27 जनवरी को प्रातः देशभर के छात्र-छात्राओं, प्राध्यापकों एवं अभिभावकों से संवाद करेंगे।
कार्यक्रम की संयोजन टोली के दीनदयाल मथुरिया ने बताया कि सवाई माधोपुर जिले के सभी 17 मंडलों में इस प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। संयोजन टोली के अनिल बंसल एवं गोविंद पाराशर ने बताया कि इस कार्य के लिए विद्यार्थियों एवं शिक्षक समुदाय को प्रधानमंत्री मोदी की पुस्तक “एग्जाम वॉरियर्स” के माध्यम से प्रतियोगिता की तैयारी करनी चाहिए। जिसमें परीक्षा को तनाव के स्थान पर आनंद से प्रगति का मार्ग प्रशस्त होगा। कार्यक्रम के लिए चुने गए विद्यालयों में भाजपा के कार्यकर्ता संपर्क कर परीक्षा व्यवस्था की चर्चा करने में लगे हैं।