आज जिला मुख्यालय स्थित अखिल भारतीय योग विधा प्रचार संघ स्थित परमहंस आश्रम में राधा गोविंद शिक्षण एंव विकास सस्थांन दौसा के तत्वाधान में योग सेवा दल समिति के द्वारा 21 जून से चल रहे तीन दिवसीय निःशुल्क योग शिविर का समापन किया गया।
योग प्रशिक्षक राजेश सैनी ने आज योगाभ्यास करवाते हुए साधको को बताया की 84 लाख योनियों में से एक मनुष्य यौनि ही ऐसी है जो भवबाधा का विमोचन करती है मानव जीवन करोड़ो यौनियो में भटकने के बाद व्यक्ति को रोज 1 घंटे पप्रणायाम, ध्यान, व योगासन करने चाहिए। शुक्रवार को स्वास्तिकासन, गोमुखासन, भुजंग आसन, जैसे योग करवाते हुए उनसे होने वाले लाभो की जानकारी दी। योग के बाद आश्रम के बाहर सफाई अभियान चलाकर सफाई की गई। व आज पोलीथीन को इकट्ठा कर, जलाकर बहिस्कार करते हुए बंद करने की मांग की। इस दौरान डाॅ एस.सी.गर्ग, समिति अध्यक्ष रविशकर सैनी, उपाध्यक्ष रामवतार पाठक, मंत्री जितेन्द्र सैनी, इन्द्रजीत टेलर, रामरत्न शर्मा दिल्ली, अमित दिवेदी दौसा, रविकुमार ने प्रशिक्षक राजेश सैनी का माला पहनाकर सम्मान किया। सैनी ने कहा की अब आगामी सप्ताह में समिति के सदस्य देवाराम गमेति द्वारा उदयपुर के कुम्भलगड गांव में रहने वाले लोगो को भी शिविर लगाकर जागरुक किया जायेगा।