भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं संभाग प्रभारी मुकेश दाधीच ने रणथंभौर मे पिछले तीन वर्षों में लापता हुए बाघ एवं बाघिन के मुद्दे पर चिंता जताई। दाधीच ने कहा कि विगत तीन वर्षों में रणथंभौर के 13 टाईगर लापता हुए है। इसमें से 4 बाघिन व 9 बाघ शामिल है। इसमें टी 47, टी 42, टी 72, टी 62, टी 95, टी 6, टी 23, टी 126, टी 20, टी 64, टी 92, टी 73, टी 97 एवं टी 100 शामिल है। उन्होंने कहा कि इन लापता हुए बाघ एवं बाघिन के पीछे राजनीतिक सरंक्षण है, जिससे षड्यंत्र की बू आ रही है।
दाधीच ने उनके लापता होने की सीबीआई जांच या रिटायर्ड मजिस्ट्रेट की उच्च स्तरीय कमेटी बनाकर जांच करने की मांग करी है। साथ ही उन्होंने कहा कि सवाई माधोपुर रणथंभौर नेशनल पार्क जिले की लाइफ लाइन है जो विश्व स्तरीय बाघ परियोजना का एक वह केंद्र भी है जिसमे देश-विदेश के पर्यटकों को घूमने का सौभाग्य मिलता अगर इसी तरह बाघ और बाघिन लापता होते रहे तो सवाई माधोपुर पर्यटन की दृष्टि से भी कमजोर होगा और इसका प्रभाव यहां की आर्थिक व्यवस्था पर भी पड़ेगी।