कृषि विभाग सवाई माधोपुर केतत्वावधान में ग्राम गंडावर स्थित अटल सेवा केंद्र पर सोमवार को परंपरागत कृषि विकास योजना के तहत एक दिवसीय कृषक प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। पीकेवीवाई एलआरपी राजेन्द्र सैनी ने बताया कि एक दिवसीय प्रशिक्षण में ग्राम गंडावर एवं जयसिंहपुरा के चयनित कृषकों ने भाग लिया।
कृषि प्रशिक्षण में सहायक कृषि अधिकारी रजनीकांत गुप्ता ने कृषकों को परंपरागत कृषि अपनाने के बारे में विस्तार से बताते हुए योजनान्तर्गत वर्मी कम्पोस्ट के निर्माण के लिए तैयार किए जाने वाले बेड एवं खाद बनाते समय रखने वाली सावधानियां विस्तार से बताई। उन्होंने बताया कि रासायनिक प्रदूषण के कारण आज विभिन्न प्रकार के रोग पनप रहे है। उन्होंने इनसे निजात पाने के लिए जैविक खेती को कारगर बताया।
कृषि पर्यवेक्षक अशोक गोस्वामी ने किसानों को पीकेवीवाई योजना के आदानों एवं कृषि विभाग की अन्य योजनाओं के बारे में जानकारी दी। किसानों ने सवाल जवाब कर कृषि विशेषज्ञों से अपनी जिज्ञासाओं को शांत किया। प्रशिक्षण में किसानों को उन्नत किस्म की फसलों, अधिक पैदावार प्राप्त करने के लिए नवाचार तथा किसानों को अपनी आय बढ़ाने के लिए विभिन्न जानकारी दी गई।