आईएफडब्ल्यूजे के जिलाध्यक्ष राजेश शर्मा ने सम्मानित होने पर दी बधाई एवं शुभकामनाएं
74वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर हरक चंद जैन वरिष्ठ पत्रकार व आईएफडब्ल्यूजे के वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष (जिला संवाददाता दैनिक प्रात:काल सवाई माधोपुर) एवं आईएफडब्ल्यूजे के जिला संगठन सचिव एवं वरिष्ठ पत्रकार जितेंद्र कुमार जैन (जिला संवाददाता समाचार जगत दैनिक सवाई माधोपुर) को पत्रकारिता के क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने के लिए।
वहीं जिले की वरिष्ठ शिक्षाविद् प्राचार्य राजकीय कन्या महाविद्यालय मनीषा शर्मा को गणतंत्र दिवस के जिला स्तरीय समारोह में जिला प्रशासन की ओर से सार्वजनिक निर्माण एवं जिला प्रभारी मंत्री भजन लाल जाटव, सांसद सुखबीर सिंह जौनापुरिया, जिला कलेक्टर सुरेश कुमार ओला, पुलिस अधीक्षक सुनील बिश्नोई ने प्रशंसा पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। आईएफडब्ल्यूजे के जिलाध्यक्ष वरिष्ठ पत्रकार राजेश शर्मा ने हरकचन्द जैन, जितेन्द्र जैन एवं मनीषा शर्मा को अपने उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित होने पर बधाई एवं शुभमानाएं दी तथा जिला प्रशासन, सवाई माधोपुर का आभार प्रकट किया।