बढ़ती महंगाई के विरोध में कांग्रेस का हल्ला बोल प्रदर्शन, कोरोना गाइडलाइन की उड़ाई धज्जियां
बामनवास में बढ़ती महंगाई के विरोध में कांग्रेस का हल्ला बोल प्रदर्शन, रसोई गैस एवं तेल की कीमतों की वृद्धि को लेकर किया गया विरोध प्रदर्शन, बामनवास के ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष घनश्याम झाड़ोली के नेतृत्व में हुआ प्रदर्शन, पिपलाई स्थित एक पेट्रोल पंप पर हुए धरने प्रदर्शन में शामिल हुए कांग्रेस कार्यकर्ता, कांग्रेस कार्यकर्ता बढ़ती महंगाई पर कंट्रोल करने के लिए राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन, बढ़ती महंगाई के विरोध में केंद्र सरकार के खिलाफ चलाया गया हस्ताक्षर अभियान, लेकिन प्रदर्शन के दौरान कोरोना गाइडलाइन की उड़ाई धज्जियां, खुद ब्लॉक अध्यक्ष सहित कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नहीं लगा रखे थे मास्क, जबकि सीएम अशोक गहलोत लगातार कर रहे कोरोना प्रोटोकॉल की पालना की अपील।