कार्यकर्ताओं से सीधे संवाद स्थापित करने व उनकी परेशानियों को सुनने के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा प्रदेश में शुरू किए गए शक्ति प्रोजेक्ट कि क्रियान्विति के लिए जिला स्तरीय बैठक आयोजित की गई।
पार्टी नेताओं द्वारा उपेक्षा किए जाने से परेशान कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता भी अब शीर्ष नेतृत्व से सीधा संवाद स्थापित कर सकेंगे। इतना ही नहीं कार्यकर्ता पार्टी हित में अपने सुझाव व आमजन की परेशानियों से भी अवगत करा सकते हैं। पार्टी कार्यकर्ताओं को तवज्जों देने व उनकी परेशानियों को सुनने के लिए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने राजस्थान में शक्ति प्रोजेक्ट शुरू किया है। इस प्रोजेक्ट के तहत जिले में 2 हजार नए कार्यकर्ता जोडे़ जाएंगे। इसकी तैयारियो को लेकर बजरिया सिविल लाइन स्थित कार्यालय पर जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक आयोजित कि गई। जिलाध्यक्ष शिवचरण की अध्यक्षता में आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व सांसद व जिला समन्वयक खिलाडी लाल बैरवा ने कहा कि पार्टी के कार्यकर्ताओं व नेताओं को चाहिए कि वे जन भावना को समझते हुए पार्टी हित में कार्य करें, ताकि अधिक से अधिक संख्या में आमजन का पार्टी से जुडाव हो। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी को नेता नहीं मेहनती व आमजन का हितेशी कार्यकर्ता चाहिए। इसलिए नेताओं को चाहिए कि वे स्वयं को पार्टी कार्यकर्ता समझते हुए पार्टी के हित में धरातल पर कार्य करें, ताकि आमजन में पार्टी की अच्छी छवि बन सकें। इस दौरान उन्होंने शक्ति प्रोजेक्ट के बारे में विस्तार से जानकारी दी। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव व आईटी सेल के प्रदेश संयोजक दानिश अबरार ने कहा कि एआईसीसी द्वारा प्रदेश में शुरू किए गए शक्ति प्रोजेक्ट कि क्रियान्विति पर जोर देते हुए कहा कि निर्धारित लक्ष्य से अधिक शक्ति प्रोजेक्ट से कार्यकर्ताओं को जोडे, ताकि प्रदेश स्तर पर जिले का नाम हों।