अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार कल शुक्रवार को जिला मुख्यालय सहित जिले भर में पेट्रोल-डीजल व रसोई गैस की बढ़ती कीमतों व महंगाई को लेकर केन्द्र सरकार की नीतियों को जनविरोधी बताते हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया। जिला मुख्यालय पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हाथों में तख्तियां लेकर विरोध प्रदर्शन किया। जिसमें कांग्रेसियों ने बढ़ती महंगाई के खिलाफ आमजन की आवाज को बुलंद किया। कांग्रेसियों ने कहा कि कोरोना काल में भी केंद्र सरकार पेट्रोल-डीजल के दामों में वृद्धि करके आर्थिक तंगी से जूझ रही जनता पर महंगाई का अनावश्यक बोझ डालकर एक तरह से आमजन का शोषण कर रही है। इसी प्रकार बाटोदा में मोरपा गैट के समीप पेट्रोल पंप पर केन्द्र की भाजपा सरकार के खिलाफ हल्ला बोल कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसी प्रकार बामनवास में पेट्रोलियम पदार्थों में निरंतर हो रही मूल्य वृद्धि के विरोध में कांग्रेस पार्टी कार्यकर्ताओं ने कस्बे के हिमांशु पेट्रोल पंप पर केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन किया गया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने उपखंड अधिकारी को मौके पर ही बुलाकर ज्ञापन सौंपा।
उन्होंने बताया कि कोरोना महामारी के दौरान पूरे देश में पेट्रोल डीजल की कीमतों में वृद्धि देखने को मिल रही है। विगत 13 माह में पेट्रोल पर 25.72 तथा डीजल पर 23.93 रुपए प्रति लीटर की वृद्धि की गई है। इस साल केवल 5 माह के अंदर 43 बार डीजल तथा पेट्रोल के मूल्यों में बढ़ोतरी की गई है। इस अवसर पर बड़ी संख्या में कांग्रेस पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित थे।