नई दिल्ली: कांग्रेस ने नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के 100 दिन पूरे होने पर कहा है कि प्रधानमंत्री के पास किसी भी समस्या का हल नहीं है। आज सोमवार को कांग्रेस की तरफ से प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए सुप्रिया श्रीनेत ने कहा की, “ये 100 दिन देश की अर्थव्यवस्था, किसानों, युवाओं, महिलाओं, इंफ्रास्ट्रक्चर, रेलवे और संस्थाओं पर बहुत भारी पड़े हैं।” उन्होंने कहा कि, “इन 100 दिनों में साबित हो गया कि नरेंद्र मोदी के पास देश की समस्याओं से निपटने के लिए कोई विजन नहीं है।
मोदी सरकार के 100 दिन अस्थिरता, अनिर्णायकता और अपरिपक्वता का प्रतीक हैं। समस्याओं से मुंह मोड़ना और लड़ाई छोड़कर भाग जाने की पुरानी आदत आज भी बरक़रार है” सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि, “नरेंद्र मोदी चुनाव प्रचार के दौरान अपने 100 दिन के प्लान का जिक्र किया करते थे, लेकिन आज उनके सामने विफलताओं का एक पुलिंदा खड़ा है। हमारा सवाल है कि क्या प्लान है? प्लान ये है कि आप बैसाखियों पर खड़े ।” इस यू-टर्न सरकार ने कई नए कीर्तिमान स्थापित किए हैं। रेल ध्वस्त है, महिला असुरक्षित है, बेरोजगारी बढ़ रही है। ये आपका रिपोर्ट कार्ड है।”