जिला कांग्रेस कमेटी सवाई माधोपुर के तत्वावधान में राहुल गांधी की लोकसभा की सदस्यता से अयोग्य ठहराये जाने के विरोध में गुलाब बाग स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष सत्याग्रह व प्रदर्शन किया। सर्वप्रथम कांग्रेसियों ने गांधीजी की प्रतिमा को मल्यार्पण किया। इस अवसर पर जिला कांग्रेस के महासचिव हरिमोहन शर्मा ने कहा कि भारतीय लोकतंत्र के लिए शर्मनाक दिन है।
राहुल गांधी की सदस्यता समाप्त करना तानाशाही का एक उदाहरण है। इंदिरा गांधी के खिलाफ भी उन्होंने यह तरीका अपनाया था ओर मुंह की खानी पड़ी। शर्मा ने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि भाजपा ये न समझे कि जनता की आवाज उठाने से उनको रेाक देगीं राहुल गांधी देश की आवाज है जो इस तानाशाही के खिलाफ अब ओर मजबूत होगीं।
न्याय की इस लड़ाई में राहुल गांधी अकेले नहीं है, लाखों कांग्रेसी ओर करोड़ों लोग उनके साथ खड़े है। इस दौरान ब्लाक कंग्रेस के संगठन महासचिव संजय गौतम, दशरथ सिंह मीना, बृजमोहन सिसोदिया, सतीश श्रीवास्तव, हरीश माहेश्वरी, रामप्रसाद मीना, रामजीलाल गूर्जर, हरिशंकर तिलकर, राजेश पार्षद, अभिनव योगी, फजल खान, योगेन्द्र सिंह, इन्सार अली, गफूर अहमद, दाताराम मीना, घनश्याम मीना, राजेन्द्र मीना आदि ने अपने अपने विचार रखे व नरेन्द्र मोदी के तानाशाही रवैये की निन्दा की।