इंदिरा कॉलोनी स्थित कांग्रेस कार्यालय में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि व भारत के पूर्व गृह मंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयन्ती मनाई गई। ब्लॉक अध्यक्ष व नगर परिषद उपसभापति अली मोहम्मद और नगर अध्यक्ष अनिल वर्धमान ने उनके चित्रों पर पुष्पमाला अर्पित कर उन्हें श्रंद्धांजलि दी।
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के महासचिव व कांग्रेस पार्षद संजय गौतम ने बताया कि इस अवसर पर आयोजित विचार गोष्ठी में जिला कांग्रेस के महामंत्री हरिमोहन शर्मा ने इंदिरा गांधी के बलिदान दिवस पर प्रकाश डाला।
इसके अलावा जिला प्रवक्ता लक्ष्मीकुमार शर्मा, ब्लॉक अध्यक्ष अली मोहम्मद, नगर अध्यक्ष अनिल वर्धमान, गिर्राज सिंह गूर्जर, ब्लॉक महासचिव संजय गौतम, जिलाध्यक्ष इंटक इन्द्रजीत दुबे, ओमसेन, राहिल अली, बृजमोहन सिसोदिया, रामजीलाल गूर्जर, सोभागमल जैन, सतीष श्रीवास्तव, प्यारेलाल शर्मा, गुरवचन वाल्मिकी, तूफान सिंह, लक्ष्मीकान्त मीना असीम खान पार्षद, अब्दुल गफूर, जितेन्द्र सिंह राजावत, अब्दुल कलाम, बाबूलाल बैरवा, रईस करमोदा एवं शहीद अहमद आदि ने अपने विचार व्यक्त किए तथा श्रंद्धाजति दी व उनके द्वारा राष्ट्र हित में किए गये कार्य व योगदान को याद किया। अन्त में पुल हादसे में मारे गए लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए दो मिनट का मौन रखा।