जिला मुख्यालय इन्द्रा कॉलोनी स्थित कांग्रेस कार्यालय पर कांग्रेसियों ने भारत के दूसरे प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की 57वीं पुण्य तिथि मनाई। सवाई माधोपुर के ब्लॉक अध्यक्ष अनिल वर्धमान ने शास्त्री के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धाजलि दी। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सवाई माधोपुर के महासचिव संजय गौतम ने बताया कि जिला कांग्रेस के महामंत्री हरिमोहन शर्मा ने कहा कि देश के दूसरे प्रधानमंत्री और जय जवान जय किसान का नारा देने वाले जिसकी अपील पर पूरे देश ने एकवक्त का खाना छोड दिया ऐसे लाल बहादुर शास्त्री की आज पुण्यतिथि है।
अपनी साफ सुथरी छवि और सादगी पूर्ण जीवन के प्रसिद्ध शास्त्रीजी ने प्रथम प्रधानमंत्रीे पं. नेहरु के निधन के बाद 9 जून 1964 को प्रधानमंत्री का पदभार ग्रहण किया। वे करीब 18 माह देश के प्रधानमंत्री रहे। उनके नेतृत्व में भारत ने 1965 की जंग में पाकिस्तान को करारी शिकस्त दी।आजादी की लड़ाई में वे 9 बार जेल गए। उन्होंने अपने कार्यकाल में देश की विकास की यात्रा को आगे बढ़ाने का काम किया। ताशकन्द में समझौते के बाद 11 जनवरी 1966 को अचानक उनकी मौत हो गई।
उनकी सादगी आज भी लोगों के दिलों में जिन्दा है। प्रधानमंत्री आवास में खुद हल चलाकर खेती करते थे। किसानों से लेकर जवानों के प्रेरणाश्रोत लाल बहादुर शास्त्री का जीवन संघर्षो से भरा रहा है। आज हम उनके आदर्शों पर चलने की प्रेरणा ले। जिला कांग्रेस के प्रवक्ता लक्ष्मी कुमार शर्मा ने कहा शास्त्रीजी की विनम्रता सादगी एवं सरलता उनके व्यक्तित्व मे एक विचित्र आकर्षण पैदा करती थी।
उन्होंने अपनी शादी में चरखा और एक खादी का कपड़ा लिया था। उनकी पुण्यतिथि पर उन्हें हमारा नतमस्तक वंदन। इस अववसर पर जिला प्रवक्ता लक्ष्मी कुमार शर्मा, ब्लॉक महासचिव व वार्ड पार्षद संजय गौतम, पुरुषोतम जोलिया, सतीष श्रीवास्तव, प्यारे लाल शर्मा, बाबूलाल बैरवा, रईस करमोदा, कमलेश गूर्जर आदि ने भी अपने 2 विचार व्यक्त किए। अन्त में उपस्थित सभी कांग्रेसियों ने शास्त्रीजी के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित उन्हें भाव भरी श्रंद्धाजलि अर्पित की।