जिला कांग्रेस कमेटी सवाईमाधोपुर द्वारा इन्द्रा कॉलोनी स्थित कांग्रेस कार्यालय पर स्वर्गीय पूर्व केन्द्रीय मंत्री राजेश पायलट की जयन्ती बड़े धूमधाम से मनाई गई। सर्वप्रथम उनके चित्र पर जिलाध्यक्ष गिर्राज सिंह गूर्जर ने माल्यार्पण किया व कार्यक्रम की अध्यक्षता की। कार्यक्रम के प्रारंभ में राजेश पायलट के जीवन पर प्रकाश डालते हुए जिलाध्यक्ष गिर्राज सिंह ने कहा कि राजेश पायलट कांग्रेस के एक प्रभावशाली नेता थे व हमेशा गरीबों, किसानों व मजदूरों की आवाज संसद में व सार्वजनिक मंचों पर उठाते रहे। वे कहा करते थे की जब तक देश का गरीब मजदूर किसान के बच्चे पढ़-लिखकर उन कुर्सियों में न बैठ जावेंगे जहा पर देश की नीतियों की क्रियान्विति होती है तब तक देश प्रगति की ओर नहीं जा सकता।
इसके अतिरिक्त ब्लॉक अध्यक्ष अनिल वर्धमान, नगर अध्यक्ष मोहन मंगल, पूर्व जिल महामंत्री हरिमोहन शर्मा, इंटक के जिलाध्यक्ष इन्द्रजीत दुबे ,प्रधान प्रतिनिधि मुकेश मीना, राधेश्याम मीना, खिरनी नगर अध्यक्ष प्यारसिंह, ब्लॉक महासचिव व पार्षद, संजय गौतम, ब्लॉक उपाध्यक्ष रामजीलाल गूर्जर ओमप्रकाश सैन, बृजमोहन सिसोदिया, बीपी सिंह ,प्यारेलाल शर्मा, अब्दुल गफूर, कुलदीप जैन, अरविन्द झांझरी, जरार अहमद, अजय शर्मा, रामप्रसाद गूर्जर ,आदि ने राजेश पायलट के जीवन पर प्रकाश डाला। अन्त में उपस्थित सभी कांग्रेस जनों ने राजेश पायलट को पुष्पांजलि अर्पित की।