इन्द्रा कॉलोनी स्थित कांग्रेस कार्यालय पर कांग्रेसियों ने महात्मा गांधी की 76वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि देकर बापू को याद किया व भारत के महान आदर्शों से सारी दुनियां को रुबरु कराने वाले व सत्य, अहिंसा का पाठ पढ़ाने वाले राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को नमन किया। सभी ने आज के काले दिन को याद किया जब 30 जनवरी 1948 को नाथूराम गोडसे ने बापू को गोली मारकर उनकी हत्या कर दी। सभी कांग्रेस जनों ने शहीद दिवस पर दो मिनट का मौन रखा व बापू के उनके बताये गए सत्य अहिंसा प्रेम व भाईचारा के राह पर चलने का संकल्प लिया व साथ ही उन सभी शहीदों को याद किया व श्रंद्धाजलि दी जिन्होंने स्वतन्त्रता संग्राम में अपना बलिदान दिया।
श्रद्धांजलि देने वालो में जिलाध्यक्ष गिर्राज सिंह गूर्जर, पूर्व जिला महामंत्री हरिमोहन शर्मा, जिला प्रवक्ता लक्ष्मीकुमार शर्मा, उप सभापति अली मोहम्मद, नगर अध्यक्ष मोहन मंगल, ब्लाक महामंत्री व वार्ड पार्षद संजय गौतम, भुवनेश्वर तिवाडी, चेतराम मीना, रामजीलाल गूर्जर, विक्की सिसोदिया, सतीष श्रीवास्तव, प्यारेलाल शर्मा, वीपी सिंह रजाना, शहीद अहमद, रामजस गूर्जर, अशोक गूर्जर, हनीफ भाई, अजय शर्मा और बाबूलाल बैरवा आदि थे।