महिला मित्रों के जरिए अपने नजदीकी रिश्तेदारों और मिलने वालों को ब्लैकमेल करने के आरोप में सवाई माधोपुर जिले की गंगापुर सिटी कोतवाली थाना पुलिस ने कांस्टेबल राधेश्याम बैरवा को गिरफ्तार किया है।
करौली फाटक निवासी आरोपी कांस्टेबल कोटा जिले के बोरखेडा थाने में कार्यरत है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी कांस्टेबल जरुरतमंद महिलाओं से सम्पर्क बनाकर उन्हें अपने विश्वास में लेता है और फिर उन्हीं महिलाओं के जरिए अपने रिश्तेदारों सहित मिलने वालों और अन्य जान पहचान वाले लोगों से महिलाओं की दोस्ती करवाता है और फिर उन्हीं महिलाओं के जरिए दुष्कर्म और छेड़खानी के झूठे मुकदमे दर्ज करवाने का दबाव बनाकर लोगों को ब्लैकमेल करता है। और उनसे मोटी रकम वसुलता है।
पुलिस के अनुसार आरोपी कांस्टेबल ने गंगापुर सिटी निवासी रेखा नाम की महिला से संम्पर्क बढाए और फिर रेखा को अपने विश्वास में लेकर उसने कई लोगों के साथ उसके शारीरिक संबंध बनवाए और फिर रेखा के जरिए ही दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाने की धमकी दिलाकर कई लोगों को ब्लैकमेल कर उनसे मोटी रकम वसुल की है।
रेखा के अलावा मीरा व ओमवती सहित अनिता नाम की महिलाओं और कई अन्य महिलाओं के साथ मिलकर आरोपी कांस्टेबल ने कई लोगों को ब्लैकमेल किया है। आरोपी कांस्टेबल के खिलाफ रेखा के पति अशोक बैरवा द्वारा गंगापुर सिटी कोतवाली थाने में मामला दर्ज करवाया गया था। जिस पर कार्यवाही करते हुए पुलिस ने आरोपी कांस्टेबल को गिरफ्तार कर लिया और उसे र्कोट में पेश किया जहां कोर्ट ने आरोपी को तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया।
फिलहाल पुलिस द्वारा आरोपी कांस्टेबल से पुछताछ की जा रही है। और यह जानने का प्रयास किया जा रहा है की आरोपी कांस्टेबल ने कितने लोगों के साथ ब्लैकमेलिंग की घटना को अंजाम दिया है।