जिला कलेक्टर प्रत्येक सप्ताह निर्माण कार्यों का करेंगे निरीक्षण
सवाई माधोपुर शहर में ईपीसी मोड़ पर चल रहे रेलवे ओवर ब्रिज के निर्माण एवं विस्तारीकरण कार्य, खण्डार बाईपास कार्यों का जिला कलेक्टर सुरेश कुमार ओला ने संबंधित विभागीय अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया है।
रेलवे ओवर ब्रिज का हो समयबद्ध तरीके से निर्माण:- जिला कलेक्टर ने सवाई माधोपुर शहर में ईपीसी मोड़ पर चल रहे रेलवे ओवर ब्रिज निर्माण एवं विस्तारीकरण कार्यों का निरीक्षण करते हुए एनएचएआई के अधिशासी अधिकारी आदेश कुमार को फिजिबल कार्यों की सूची बनाकर कार्य प्रारम्भ करवाकर प्रतिदिन की प्रगति से जिला कलेक्टर कार्यालय को अवगत कराने के निर्देश प्रदान किए है।
उन्होंने कहा कि पुलिया विस्तारिकरण कार्य में अधिग्रहित भू-खण्ड, गृह, प्रतिष्ठान आदि का उचित मुआवजा जिन्हें मिल चुका है उस अधिग्रहित भूमि पर शीघ्र कार्य प्रारम्भ किए जाए। इसके अतिरिक्त जिन स्वामियों के भूमि एवं प्रतिष्ठानों की भूमि अधिग्रहित की गई है, परन्तु उनके स्वामियों को उचित मुआवजा एनएचएआई द्वारा नहीं प्रदान किया गया है ऐसे व्यक्तियों की सूची बनाकर प्रस्ताव सरकार को भिजवाए ताकि समयबद्ध तरीके से विस्तारीकरण कार्य पूर्ण किया जा सके।
जिला कलेक्टर ने इस दौरान निर्माण कार्यों में विद्युत विभाग, जलदाय विभाग, नगर परिषद, सार्वजनिक निर्माण विभाग को एनएचएआई को निर्माण कार्यों में पूर्ण सहयोग प्रदान करने के निर्देश दिए है ताकि पुलिया का विस्तारीकरण कार्य शीघ्र पूरा हो और शहर को ट्रेफिक जाम की समस्या से निजात मिल सकें।
खण्डार बाईपास कार्य हो शीघ्र पूर्ण:- जिला कलेक्टर ने मध्य प्रदेश से खण्डार होते हुए सवाई माधोपुर से आने वाले यातायात को सुचारू रूप से व्यवस्थित करने के उद्देश्य से बनाए जा रहे खण्डार बाईपास कार्यों का निरीक्षण किया।
उन्होंने इस दौरान 15 दिवस में आरयूआईडीपी, जेवीवीएनएल, पीएचईडी को सार्वजनिक निर्माण विभाग के साथ आपसी समन्वय से कार्य करते हुए खण्डार बाईपास को आगामी 15 दिवस में दुपहिया और चौपहिया वाहन संचालन हेतु तैयार करने के निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारी को प्रदान किए है। जिला कलेक्टर ने कहा कि प्रत्येक सप्ताह निर्माण कार्यों का निरीक्षण कर उनके द्वारा प्रगति की समीक्षा की जाएगी। इस दौरान एसडीएम अनिल चौधरी, अधिशासी अभियंता गोविन्द सहाय मीना, पीएचईडी के हरज्ञान मीना, एनएचएआई एक्सईएन आदेश कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।