Wednesday , 21 May 2025
Breaking News

कोरोना से लड़ने में काॅन्टेक्ट हिस्ट्री काफी मददगार: कलेक्टर

कोरोना के खिलाफ इस लड़ाई को और लाॅकडाउन को सफल बनाने के लिए सभी अपनी काॅन्टेक्ट हिस्ट्री मेन्टेन करें। कोरोना से लड़ने में काॅन्टेक्ट हिस्ट्री काफी मददगार साबित हो सकती है। यह बात जिला कलेक्टर नन्नूमल पहाडिया ने बुधवार को  नियमित मीडिया ब्रीफिंग करते हुए पत्रकारों से कही। कलेक्टर ने कहा कि अनावश्यक घरों से बाहर निकलना अपनी, अपने परिवार की जान जोखिम में डालने के समान है। आमजन सही भावना से सरकारी निर्देशों की पालना करें।
कलेक्टर पहाडिया ने मीडिया के माध्यम से सभी का आह्वान किया कि कोरोना को हराना है तो हमें सोशल डिस्टेसिंग रखते हुए प्रोटोकॉल का पालन करना होगा। कलेक्टर ने बताया कि पडोस के सभी जिलों में कोरोना पाॅजिटिव मिले है, ऐसे में सभी लोग पूरी सतर्कता बरतते हुए प्रशासन की एडवाइजरी का पालन करें। हमारे जिले में कोरोना को नहीं घुसने देने के लिए जिले की सीमा को सील किया हुआ है। कलेक्टर ने बताया कि किराना, दवा, दूध आदि की होम डिलीवरी को लगातार बढाया जा रहा है। आवष्यकता की हर वस्तु लोगों को घर तक पहुंचे। इसके प्रयास किए जा रहे है। जिले में किसी भी सामग्री की कोई कमी नहीं हैं। आवश्यक वस्तुएं सभी को उपलब्ध हो रही है। निशक्त, बेसहारा, जरूरतमंदों की सूची तैयार कर ली गई है। इन्हें 1000 एवं 1500 रूपए की सहायता राशि खातों में जमा की जा रही है। जिले में खाने के सूखे सामान के 14 हजार एवं भोजन के 1 लाख दो हजार से अधिक पैकेट भी जरूरतमंदों को वितरित किए जा चुके हैं।

Contact history very helpful fighting Corona Collector
कलेक्टर ने मीडिया के माध्यम से आग्रह किया कि लोगों को सही जानकारी मिले, लोग डरे नहीं, जागरूक रहे। कलेक्टर ने बताया कि कोरोना से लड़ने के लिए तीन टी अर्थात ट्रेस, ट्रेप एवं ट्रीटमेंट के आधार पर कार्य किया जा रहा है। उन्होंने पुलिस एवं मेडिकल टीमों की हौंसला अफजाई तथा लोगों को जागरूक करने के लिए मीडिया का आग्रह किया।
पत्रकार वार्ता में पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने कहा कि जागरूकता के साथ सावधानियां भी जरूरी है। लोग बाहर निकलते है तो कांन्टेक्ट हिस्ट्री अवश्य मेन्टेन करें। कोरोना से लड़ने के लिए कांन्टेक्ट हिस्ट्री के संबंध में लोग जागरूक हो। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि हर आदमी अपनी काॅन्टेक्ट ट्रेसिंग के लिए नोटबुक बनाकर रखे। उन्होंने कहा कि कोरोना से बचाव के सावधानी आवश्यक है। उन्होंने बताया कि क्वारंटाईन किए गए लोगों की राज कोविड एप से निगरानी के संबंध में भी जानकारी दी।
कलेक्टर ने बताया कि लोग अनावश्यक घरों से बाहर नहीं निकले। आवश्यक रसद सामग्री की सप्लाई, सब्जी आदि का विक्रय घरों तक करवाया जा रहा है। इमरजेंसी हो तो ही वाहन से बाहर आए या पास वाले ही अलाउ होंगे। ऐसा नहीं होने पर वाहन व उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इसी प्रकार सामानों की रेट निर्धारित की गई है। कोई भी ओवरप्राइसिंग नहीं करें, अन्यथा उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि आटा, दाल तेल मिल खुलेगी तथा इसके लिए निर्देश भी दिए गए है।
कलेक्टर ने कहा कि गली मोहल्लों में सब्जी एवं अन्य आवश्यक सामग्री बेचने जाने वाले रेहडी-फेरी वालों को भी अनिवार्य रूप से मास्क लगाना होगा।

About Vikalp Times Desk

Check Also

Tractor-trolley loaded with gravel collided with electric pole in bonli sawai madhopur

विद्युत पोल से टकराई अ*वैध बजरी से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली

विद्युत पोल से टकराई अ*वैध बजरी से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली     बौंली/सवाई माधोपुर: हवेली चौके …

Kotwali Police Sawai Madhopur News 20 May 25

अ*वैध हथ*कढ़ श*राब के साथ एक आरोपी गिर*फ्तार

अ*वैध हथ*कढ़ श*राब के साथ एक आरोपी गिर*फ्तार     सवाई माधोपुर: सवाई माधोपुर कोतवाली …

Fire Forest Office Khandar police sawai madhopur news 20 May 25

वन विभाग कार्यालय में आग लगाने वाले आरोपी को पकड़ा

वन विभाग कार्यालय में आग लगाने वाले आरोपी को पकड़ा     सवाई माधोपुर: खंडार …

Bamanwas Police Sawai Madhopur News 20 May 25

2 करोड़ रुपए का लोन दिलाने का ला*लच देकर 41 लाख रुपए ठ*गे

2 करोड़ रुपए का लोन दिलाने का ला*लच देकर 41 लाख रुपए ठ*गे     …

Fire broke out in a factory located in RICO Industrial Area gangapur city

रीको इंडस्ट्रियल एरिया स्थित एक फैक्ट्री में लगी आग, लाखों का नुकसान

रीको इंडस्ट्रियल एरिया स्थित एक फैक्ट्री में लगी आग, लाखों का नुकसान     सवाई …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !