सवाई माधोपुर सांसद सुखबीर सिंह जौनापुरिया ने जिला कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिषा) की बैठक में कहा कि राज्य सरकार जिले के चहुंमुखी विकास के लिए संकल्पित है।
जिसके तहत विकास कार्यो को पूर्ण किया गया है। उन्होंने कहा कि जिले में सड़कों के तीव्र गति के निर्माण के साथ ही बनास नदी पर बनाए जा रहे ट्यूबवेल के माध्यम से पेयजल आपूर्ति तथा अन्य विकास कार्यों को अत्याधिक तेजी के साथ पूर्ण किया जा रहा है। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि राज्य सरकार की ओर से आमजन के कल्याण के लिए चलाई जा रही योजनाओं तथा विकास कार्यों के लिए 50 प्रतिशत धन राशि उपलब्ध करा दी गई है तथा बाकि 50 प्रतिशत राशि 30 जून तक उपलब्ध करवा दी जाएगी। राज्य सरकार लगातार विकास कार्यो को अंजाम दे रही हैं तथा आमजन को लोक कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से राहत प्रदान कर रही है। हमारी सरकार द्वारा किए गए तथा निरन्तर चल रहे जनकल्याणकारी कार्यो का व्यापक प्रचार-प्रसार किए जाने के लिए सभी विभागों को निर्देश प्रदान किए गए।
बैठक में जिला कलेक्टर पी.सी. पवन, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी पीयूष सामरिया, जिला पुलिस अधीक्षक मामनसिंह, अतिरिक्त मुख्यकार्यकारी अधिकारी सुरेश कुमार, नगर विकास न्यास के सभापति जगदीश प्रसाद अग्रवाल, समाज सेवी सुरेश चन्द जैन, सत्यनारायण धाकड़, सवाई माधोपुर पंचायत समिति के प्रधान सूरजमल बैरवा, चौथ का बरवाड़ा पंचायत समिति के प्रधान देवनारायण मीना तथा जिले के सभी विभागों के प्रभारी अधिकारी उपस्थित रहे