दौसा: राजस्थान (Rajasthan) के दौसा (Dausa) जिला मुख्यालय सहित आस – पास के क्षेत्रों में बारिश (Rain) का दौर लगातार जारी है। बीते बुधवार को दौसा में दोपहर के बारिश शुरू हुई। इसके बाद बारिश रिम झिम शाम तक बरसती रही। इसके बाद करीब रात के 3 बजे से फिर बारिश शुरू जो कभी तेज तो कभी हम हुई जो की सुबह 7 बजे तक हुई।
बारिश के चलते दौसा जिला मुख्यालय के नई मंडी रोड, गांधी तिराहा, कलेक्ट्रेट रोड और सैंथल रोड सहित निचले इलाकों की सड़कें जलमग्न हो गई। जिला मुख्यालय पर कई घंटों तक हुई बारिश से सदर थाना पुलिस परिसर और जिला परिषद के आस – पास क्षेत्र में जल भराव होने के लोगों के लिए मुश्किल खड़ी कर दी।
शहर में अलग – अलग जगह पानी भरने से लोगों ने नगर परिषद प्रसाशन के विरुद्ध नाराजगी जाहीर की है। लोगों ने नगर परिषद प्रशासन पर आरोप लगाया है कि समय रहते हुए नालों की सफाई नहीं कारवाई गई, जिस कारण आज यह हालत बने है। लोगों ने कहा कि नालों की सफाई के नाम पर मोटा बजट खर्च किया जाता है।
इसके बावजूद भी पानी की निकासी सही से नहीं होती है। ऐसे में अब नगर परिषद की पोल खुलती हुई नजर आती है। लेकिन जिम्मेदार लोगों का इस ओर कोई ध्यान नहीं है। अगर सैंथल रोड की बात करें तो वहाँ के हालत इतने बुरे है की बारिश में आम लोगों का निकलना तो दुश्वार हो ही रहा है, वाहनों का निकलना भी बहुत मुश्किल हो गया है।