आज दिनांक थाना हाजा के मुकदमा नम्बर 16/20 धारा 147, 148, 149, 457, 332, 353, 395, 354, 336, 504 आईपीसी 3 पीडीपीपी एक्ट व 131, 132, 135, 135ए, 136 लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 मे ग्राम पंचायत बडागांव चुनाव के दौरान मतगणना स्थल से लूटी गई मतपेटी, ई.वी.एम. मशीन, कन्ट्रोल युनिट व चुनाव सामग्री मे से शेष कन्ट्रोल युनिट क्रमांक J52162 मय बॉक्स के ग्राम बडागांव कहार के काड़ा माळ मे सरसो के खेत से बरामद की जा चुकी है।
उल्लेखनीय है कि दिनांक 22/01/2020 को ग्राम पंचायत बडागांव मे सरपंच पद के चुनाव के दौरान मतगणना के समय ग्राम बडागांव कहार के करीब 150 लोग मतदान दल के साथ मारपीट व लूट करके तथा सार्वजनिक सम्पति की तोड़फोड़ कर मतगणना कक्ष से दो मतपेटी, दो बेलेट युनिट, दो कन्ट्रोल युनिट व अन्य चुनाव सामग्री लूट कर ले गये थे जिनमे से पुलिस ने दोनो मतपेटी, दोनों बेलेट युनिट व एक कन्ट्रोल युनिट पूर्व मे बरामद कर ली थी। आठ मुल्जिमान को गिरफ्तार किया था। इस कन्ट्रोल युनिट की पुलिस करीब 40 दिन से तलाश कर रही थी। ग्राम बडागांव कहार, भड़कोली व धोलाभाटा के लोगों को कन्ट्रोल युनिट के संबध मे समझाईश कर तलाश करवा रही थी जिसके मध्यनजर आज पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कन्ट्रोल युनिट को मय बॉक्स के ग्राम बडागांव कहार के काड़ा माल स्थित सरसों के खेत से बरामद कर ली है।