कथित बजरी चालकों और लीज ठेकाकर्मियों के विवाद ने पकड़ा तूल
कथित बजरी चालकों और लीज ठेकाकर्मियों के विवाद ने पकड़ा तूल, दर्जनों ग्रामीण पहुंचे बौंली थाना, एसएचओ श्रीकिशन मीना को सुनाई खरी खोटी, वहीं ठेकाकर्मियों पर लगाया गुंडागर्दी करने का आरोप, कार्रवाई की मांग को लेकर पुलिस को सौंपा शिकायत पत्र, ग्रामीणों ने खाली ट्रैक्टर-ट्रॉली तेज रफ्तार से ले जाने के लगाए आरोप, गत गुरुवार को इसी दौरान बाल-बाल बची सड़क खड़ी महिला और गश्त कर रहा पुलिसकर्मी, ग्रामीणों ने ठेकाकर्मियों द्वारा ट्रैक्टर-ट्रॉली रोकने की कही बात, ठेकाकर्मियों व बजरी चालकों के बीच विवाद से आमजन भी प्रभावित, क्षेत्र में लीज न होने के बाद भी निजी लोगों की दखलअंदाजी से बढ़ते तनाव के मामले