बौंली में यूरिया खाद को लेकर मारामारी, किसानों में आक्रोश व्याप्त
बौंली में यूरिया खाद को लेकर मारामारी, किसानों में आक्रोश व्याप्त, बौंली के शिशोलाव गांव की फर्म पर पहुंचे 300 से ज्यादा बैग, यूरिया खाद के लिए बड़ी संख्या पहुंचे किसान, धक्का – मुक्की और झगड़े की संभावना को देखते हुए बुलवानी पड़ी पुलिस, पुलिस की निगरानी किया गया खाद का वितरण, एक आधार कार्ड पर कभी एक तो कभी 2 बैग किए जा रहे वितरित, लगातार मारामारी के चलते किसानों में आक्रोश।