सहकारी साख समितियां एम्पलाइज यूनियन राजस्थान की योजनानुसार सवाई माधोपुर जिला इकाई के निर्देशानुसार संपूर्ण जिले में किए जाने वाले प्रदर्शन के तहत सोमवार को यहां केंद्रीय सहकारी बैंक बामनवास शाखा के अधीन सहकारी समितियों मे कार्यरत सभी व्यवस्थापक एवं सहायक व्यवस्थापक तथा समस्त पैक्स कर्मियों ने वेतन नियोक्ता एवं कैडर निर्धारण, स्क्रीनिंग सहित अन्य मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया।
इस अवसर पर सभी ने संकल्प लिया कि हम सब साथ मिलकर कंधे से कंधा मिलाकर आर पार की लड़ाई लड़ने को तैयार है। वहीं जिला एवं प्रदेशाध्यक्ष को आश्वस्त किया कि पैक्स कर्मियों की मांगों को लेकर आप संघर्ष करो हम सब आपके साथ है। इसके अलावा आगे की रणनीति 26 जुलाई को मलारना डूंगर में आयोजित होने वाली जिला बैठक में लिया जाएगा।