कोरोना जागरूकता अभियान की अपार सफलता को देखते हुए राज्य सरकार ने इसकी अवधि 7 दिन बढ़ा दी है। इस अवधि में जिले में विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम आयोजित होंगे।
सरकारी सूत्रों के अनुसार बुधवार को जिला मुख्यालय स्थित सूचना केन्द्र में कोरोना जागरूकता प्रदर्शनी का शुभारम्भ होगा जो 31 जुलाई तक चलेगी।
कोरोना प्रसार को रोकने के लिये राज्य और जिले में किये गये विशेष प्रयास, नवाचार, “कोई भूखा न सोये” “कोई पैदल न चले”, प्रवासी श्रमिकों और समाज के कमजोर तबके के कल्याण, पुनर्वास के लिये किये कार्यों, दूसरे राज्यों और जिलों के प्रवासी श्रमिकों के भोजन-पानी के प्रबंध, उनको घर पहुंचाने के लिये चलाये अभियान को प्रदर्शनी में चित्रों के माध्यम से दर्शाया जाएगा। इसके अतिरिक्त 2 गज दूरी, बार-बार हाथ धोने, घर से निकलते समय मास्क लगाने, सार्वजनिक स्थान पर न थुंकने के प्रति जागरूकता लाने के लिये आकर्षक फ्लैक्स, सन बोर्ड प्रदर्शित होंगे।