शिवाड़ क्षेत्र में गुटखा तंबाकू उत्पादों की कालाबाजारी शुरू हो गई है। इसके चलते ग्रामीणो ने प्रशासन से दुकानदारों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है। ग्रामीणों ने बताया कि 5 रूपये वाला गुटखा 10 रूपये में और 10 वाला 20 में ग्राहकों को बेच रहे हैं। यही हाल सिगरेट-बीड़ी का हो रहा है। कस्बे मे गुरूवार को प्रशासन व पुलिस द्वारा बाजार मे विडियोग्राफी करने से शुक्रवार को कुछ व्यापारी कोरोना गाईडलाइन की पालना करते हुए नजर आए। लेकिन अन्य दुकानों पर भारी भीड़ देखी गई। आम जागरूक नागरिकों ने प्रशासन से ऐसे व्यापारियों के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की है।
आज शुक्रवार को पुलिस चौकी प्रभारी रूपसिंह पुलिस जवानों के साथ मुख्य बाजार व सड़कों पर गश्त करते देखे गए। पुलिस कांस्टेबल राजवीर सिंह ने बताया कि शुक्रवार का 8 लोगो के चालान काटे।