कोरोना महामारी में सबसे अधिक निजी शिक्षक वर्ग हुआ प्रभावित
कोरोना महामारी में सबसे अधिक निजी शिक्षक वर्ग हुआ प्रभावित, 13 महीने में 3 माह तक ही मिला रोजगार, सरकार द्वारा निजी शिक्षकों को नहीं दी गई कोई सुविधा, भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश मंत्री रामावतार मीना ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को लिखा पत्र, पत्र में निजी अध्यापकों के लिए खाद्य सामग्री, मासिक किश्त, बैंके ऋण और वैकल्पिक रोजगार की मांगे रखी, पद की गरिमा के चलते दिया विशुद्ध बेरोजगारी का हवाला, आगे भी निजी शिक्षकों के लिए कठिनाइयों से भरा समय, ऐसे में कैसे कर सकेगा निजी शिक्षक अपने परिवार का पालन-पोषण, आखिर कौन देगा अल्पवेतनभोगी तबके को सहारा।