बौंली पंचायत समिति क्षेत्र की ग्राम पंचायतों में स्वच्छ भारत मिशन के तहत कोरोना जन जागरण के लिए राजीव गांधी सेवा केंद्रों पर 24 अगस्त से शुरू हुई पांच दिवसीय कार्यशाला में आमजन को कोरोना से सतर्क रहने के लिए संदर्भ व्यक्तियों द्वारा जानकारियां प्रदान की जा रही है।
इस कार्यशाला के तहत बुधवार को तीसरे दिवस क्षेत्र की झनून ग्राम पंचायत के राजीव गांधी सेवा केंद्र पर आयोजित कार्यशाला का सरपंच सीमा देवी मीणा ने शुभारंभ किया। ग्राम विकास अधिकारी गौरीशंकर शर्मा ने बताया कि कार्यशाला में जिला संदर्भ व्यक्ति सलाउद्दीन खान ने कोरोना जन जागरण को लेकर विस्तृत जानकारी प्रदान की। राज्य संदर्भ व्यक्ति रामभरोसी गुर्जर व ब्लॉक समन्वयक नवीन कुमार जैन ने भी कार्यशाला का निरीक्षण कर उपस्थित संभागीयों को कोरोना के संबंध में बचाव के लिए जानकारी प्रदान कर आमजन को प्रेरित करने के निर्देश दिए। इस कार्यशाला में पंचायत के कार्मिकों के अलावा क्षेत्र के शिक्षक, वर्तमान व पूर्व वार्ड पंच, महिला स्वयं सहायता समूह की सदस्यों व समाजसेवी हनुमान प्रसाद मीणा सहित ग्राम के कई प्रबुद्ध जन भी उपस्थित थे। लगभग 30 संभागीयों ने तीसरे दिवस की कार्यशाला में भाग लिया। अन्य ग्राम पंचायतों में भी इसी प्रकार कार्यशालाएं आयोजित की जा रही है जिनका 28 अगस्त को समापन होगा।