जिला मुख्यालय पर शहरी क्षेत्र में बजरिया में सब्जी मण्डी के 175 व्यक्तियों की कोरोना की रेण्डम सैंपलिंग की गयी।
शहरी कार्यक्रम प्रबन्धक एनयूएचएम विनोद शर्मा के नेतृत्व में सामान्य चिक्त्सिालय सवाई माधोपुर से डाॅ. पंकज मंगल फिजीशियन, अंकुर त्यागी माईक्रोबायोलोजिस्ट, प्रवीण कुमार शर्मा, आदिल अन्सारी लैब टैक्नीशियन द्वारा सैंपल लिये गये।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. तेजराम मीना ने बताया कि जिला कलेक्टर के निर्देशानुसार कोविड-19 के संक्रमण से बचाव हेतु सैंपल लिये गये। जिसमें यूपीएचसी बजरिया एवं मानटाउन की दो टीमों का गठन किया गया। टीमों द्वारा प्रातः 8 बजे सैंपल देने वालो की सूची तैयार करके सभी को सैंपलिंग हेतु सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए संस्थान पर भिजवाया गया। टीम में हरसहाय जगरिया, भावना साहू लैब टैक्नीशियन, अरविन्द कुमार गुप्ता मेल नर्स-ाा, पदमा कुमारी एलएचवी, बुद्धिप्रकाश बैरवा जीएनम, उत्तरा जंगम एएनएम एवं विक्की स्वीपर द्वारा जगह को सैनेटाईजर किया गया तथा संस्थान के समस्त कर्मचारियों ने सहयोग प्रदान किया।