जिला कलेक्टर नन्नूमल पहाडिया ने बताया कि जिले में कोरोना का प्रसार नहीं हो, इसके लिए सभी प्रयास किए जा रहे है। प्रशासन, पुलिस एवं चिकित्सा विभाग द्वारा आपसी समन्वय एवं लोगों के सहयोग से कोरोना से लड़ी जा रही लड़ाई में काफी हद तक सफलता प्राप्त की है। आज को भी जिले में कोरोना का कोई नया पाजिटिव केस नहीं आया है। उन्होंने बताया कि जिले में अब तक लिए 1795 सैंपल में से 1707 की जांच रिपोर्ट आई, 88 की जांच रिपोर्ट आनी शेष है। जिले में अब तक 1699 सैंपलों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। प्रशासन द्वारा कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए गए है।
कलेक्टर पहाडिया ने बताया कि दूसरे प्रदेश के जिले में तथा जिले के दूसरे प्रदेशों में अटके हुए लोगों के संबंध में सर्वे कर जानकारी जुटाई गई है। सरकार के निर्देशों के अनुसार उन्हें अपने प्रदेश में भिजवाने तथा यहां के लोगों को लाने के संबंध में कार्रवाई की जाएगी।