301 सैंपल में 271 की जांच रिपोर्ट आई नेगेटिव | 30 की रिपोर्ट का इंतजार
सीएमएचओ डॉ. तेजराम मीना ने बताया कि जिले में 20 हजार 638 लोगों को होम क्वारेंटाइन कर उनकी निगरानी की जा रही है। उनकी लगातार मॉनिटरिंग भी की जा रही है। जिले में अब तक 301 लोगों की सैंपलिंग की गई है। जिसमें से 271 की रिपोर्ट प्राप्त हुई है, जो निगेटिव मिली। वहीं 30 जनों की रिपोर्ट अभी आनी शेष है। जिले में 15 लाख 27 हजार से अधिक लोगों का सर्वें किया जा चुका है।