बामनवास उपखंड क्षेत्र के सांचोली ग्राम पंचायत के ग्राम महरावंडा एवं गुर्जर कालेता ग्राम में दो कोरोना वायरस संक्रमण के संदिग्ध मिलने के बाद दिनभर प्रशासन में हड़कंप मचा रहा।
पहली सूचना उपखंड प्रशासन को महरावन्ड गांव से मिली जहां हरिराम बैरवा आबादी की ढाणी निवासी को संदिग्ध पीड़ित मानते हुए प्रशासन व चिकित्सा विभाग की माइक्रो मेडिकल टीम द्वारा मौके पर जाकर स्क्रीनिंग की गई। जहां लक्षण संदिग्ध होने के बाद उक्त व्यक्ति को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।
इसी तरह गुर्जर को लेता ग्राम में कोरोना वायरस संक्रमण के संदिग्ध की जांच कर उसे होम आइसोलेट रखते हुए बंधपत्र से पाबंद किया।
जांच के दौरान चिकित्सक राजेन्द्र कुमार सैनी तथा बृजकिशोर शर्मा ग्राम विकास अधिकारी सांचोली व ए एन एम शीला चौधरी मोजूद रहे।
ग्राम विकास अधिकारी शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण का ये संदिग्ध दुबई से 21 मार्च को मुम्बई पहुंचा था। जहाँ मुम्बई से ये व्यक्ति टैक्सी करके जयपुर अपने बेटे के पास रात भर रहा और 23 मार्च को अपने घर आबादी ढाणी पर आ गया। जहाँ ग्राम विकास अधिकारी को सूचना मिलते ही सांचोली ए एन एम के उसके घर गये व पूर्ण निगरानी मे रखा।
अब ग्राम पंचायत सांचोली मे अन्य कही से मजदूरी कर लौट रहे कामगार लोगों का सर्वे किया जा रहा है।
मामले को लेकर खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी किशोर मीणा द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार को कोरोना वायरस के मिले संदिग्धों को लेकर उनके सैंपल जयपुर जांच के लिए भेजे गए।