Friday , 4 April 2025
Breaking News

कोरोना के बढ़ते मामले को देखकर व्यापार मंडल स्वेच्छा से तीन दिन बंद रखेगा बाजार

बौंली कस्बे सहित उपखंड के ग्रामीण अंचलों में कोरोना रेंडम सैंपलिंग के बाद दिनों दिन बढ़ रहे कोरोना संक्रमित मरीजों के आंकड़ों से प्रशासन व विभाग के साथ साथ आमजन बेहद चिंतित और परेशान हैं।
जानकारी के अनुसार गुरुवार को भी कस्बे में कोरोना के 8 पॉजिटिव मरीज आए जबकि पूरे ब्लॉक में 13 संक्रमित मरीज सामने आए है। इस प्रकार प्रतिदिन कस्बे व उपखंड क्षेत्र में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ने के बावजूद प्रशासन द्वारा उठाए जा रहे कारगर प्रयास नाकाफी साबित हो रहे हैं। आमजन दहशत में तो है लेकिन इसकी सुरक्षा व बचाव के लिए वह अपनी जिम्मेदारी उठाने को तैयार नहीं। उधर प्रशासन अपने स्तर पर कानूनी प्रक्रिया के तहत कोरोना संक्रमित प्रभावित लोगों के क्षेत्र में जीरो मोबिलिटी लगाकर इतिश्री कर लेता है जबकि उसकी पालना के लिए सख्त कारगर कदम नहीं उठाए जाने से लोग बेपरवाह बनें हुए है। जीरो मोबिलिटी क्षेत्र में भी लोग बेखौफ घूमते रहते है। इसमें सबसे विपरीत स्थिति सब्जी मंडी व चिकित्सालय परिसर की बनी हुई है जहां आमजन बिना किसी की परवाह किए हुए बिना कोरोना संक्रमण की गाइड लाइन के चल रहा है।

Corona Virus update The trading board will voluntarily close the market for three days in bonli

इस बारे में जब उपखंड अधिकारी राजेश कुमार मीणा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि सरकार की गाइडलाइन के मुताबिक कोरोनो से प्रभावित मरीज के क्षेत्र में 14 दिन के लिए जीरो मोबिलिटी लागू कर दी जाती है और उसकी पालना कराने के प्रयास भी किए जा रहे है लेकिन फिर भी लोग नहीं मानते है जबकि उन्हें इसमें प्रशासन को सहयोग करना चाहिए।
मुख्य बाजार में व्यापारियों को भी आज बुला करके बैठक ली गई, जिसमें व्यापार मंडल के लोगों ने अपने स्तर पर तीन दिवस के लिए पूरा बाजार बंद रखने का प्रशासन को आश्वासन दिया है कि वे अपने स्तर पर तीन दिवस के लिए बाजार बंद रखेंगे। इसके अलावा जिस क्षेत्र में जीरो मोबिलिटी लगी हुई है वहां पर यथास्थिति बनी रहेगी।
उपखंड अधिकारी का कहना है कि कोरोना के इस हालात को लेकर प्रशासन व चिकित्सा विभाग अपने प्रयास कर रहे हैं लेकिन इसमें जनप्रतिनिधि व आमजन को भी आगे बढ़कर पूरा सहयोग करना चाहिए। कोरोना पर सभी के सहयोग से ही निजात पाना संभव हो सकेगा। प्रशासन फिर भी पूरी निगरानी रखे हुए हैं। चिकित्सालय परिसर में भीड़भाड़ के लिए उन्होंने ब्लॉक सीएमएचओ से चर्चा कर भीड़ पर नियंत्रण कराने की व्यवस्था करने की बात कही।

About Vikalp Times Desk

Check Also

Mantown police sawai madhopur news 30 march 25

स*ट्टा एप बनाने वाले को दबोचा

स*ट्टा एप बनाने वाले को दबोचा       सवाई माधोपुर: मानटाउन थाना पुलिस की …

The third installment for Hajj Pilgrimage-2025 will be deposited by April 3

हज यात्रा-2025 के लिए तीसरी किस्त 3 अप्रैल तक होगी जमा

जयपुर: हज कमेटी ऑफ इंडिया, मुंबई द्वारा सूचित किया गया है कि अन्तर्राष्ट्रीय सांगानेर एयरपोर्ट, …

rawanjana Dungar police sawai madhopur news 29 march 25

चोरी के मामले में 5 साल से फ*रार 10 हजार के इनामी आरोपी को दबोचा

चोरी के मामले में 5 साल से फ*रार 10 हजार के इनामी आरोपी को दबोचा …

The minister in charge inspection of medical college Sawai Madhopur

मेडिकल कॉलेज की दीवारों में दरार और सीलन देख नाराज हुए प्रभारी मंत्री

सवाई माधोपुर: राज्यमंत्री, सहकारिता एवं नागरिक उड्डयन विभाग (स्वतंत्र प्रभार) गौतम कुमार दक ने गुरूवार …

Soorwal Police Sawai madhopur news 29 march 25

सायबर ठ*गी के आरोपी को दबोचा

सायबर ठ*गी के आरोपी को दबोचा     सवाई माधोपुर: सूरवाल थाना पुलिस की सायबर …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !