बौंली कस्बे सहित उपखंड के ग्रामीण अंचलों में कोरोना रेंडम सैंपलिंग के बाद दिनों दिन बढ़ रहे कोरोना संक्रमित मरीजों के आंकड़ों से प्रशासन व विभाग के साथ साथ आमजन बेहद चिंतित और परेशान हैं।
जानकारी के अनुसार गुरुवार को भी कस्बे में कोरोना के 8 पॉजिटिव मरीज आए जबकि पूरे ब्लॉक में 13 संक्रमित मरीज सामने आए है। इस प्रकार प्रतिदिन कस्बे व उपखंड क्षेत्र में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ने के बावजूद प्रशासन द्वारा उठाए जा रहे कारगर प्रयास नाकाफी साबित हो रहे हैं। आमजन दहशत में तो है लेकिन इसकी सुरक्षा व बचाव के लिए वह अपनी जिम्मेदारी उठाने को तैयार नहीं। उधर प्रशासन अपने स्तर पर कानूनी प्रक्रिया के तहत कोरोना संक्रमित प्रभावित लोगों के क्षेत्र में जीरो मोबिलिटी लगाकर इतिश्री कर लेता है जबकि उसकी पालना के लिए सख्त कारगर कदम नहीं उठाए जाने से लोग बेपरवाह बनें हुए है। जीरो मोबिलिटी क्षेत्र में भी लोग बेखौफ घूमते रहते है। इसमें सबसे विपरीत स्थिति सब्जी मंडी व चिकित्सालय परिसर की बनी हुई है जहां आमजन बिना किसी की परवाह किए हुए बिना कोरोना संक्रमण की गाइड लाइन के चल रहा है।
इस बारे में जब उपखंड अधिकारी राजेश कुमार मीणा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि सरकार की गाइडलाइन के मुताबिक कोरोनो से प्रभावित मरीज के क्षेत्र में 14 दिन के लिए जीरो मोबिलिटी लागू कर दी जाती है और उसकी पालना कराने के प्रयास भी किए जा रहे है लेकिन फिर भी लोग नहीं मानते है जबकि उन्हें इसमें प्रशासन को सहयोग करना चाहिए।
मुख्य बाजार में व्यापारियों को भी आज बुला करके बैठक ली गई, जिसमें व्यापार मंडल के लोगों ने अपने स्तर पर तीन दिवस के लिए पूरा बाजार बंद रखने का प्रशासन को आश्वासन दिया है कि वे अपने स्तर पर तीन दिवस के लिए बाजार बंद रखेंगे। इसके अलावा जिस क्षेत्र में जीरो मोबिलिटी लगी हुई है वहां पर यथास्थिति बनी रहेगी।
उपखंड अधिकारी का कहना है कि कोरोना के इस हालात को लेकर प्रशासन व चिकित्सा विभाग अपने प्रयास कर रहे हैं लेकिन इसमें जनप्रतिनिधि व आमजन को भी आगे बढ़कर पूरा सहयोग करना चाहिए। कोरोना पर सभी के सहयोग से ही निजात पाना संभव हो सकेगा। प्रशासन फिर भी पूरी निगरानी रखे हुए हैं। चिकित्सालय परिसर में भीड़भाड़ के लिए उन्होंने ब्लॉक सीएमएचओ से चर्चा कर भीड़ पर नियंत्रण कराने की व्यवस्था करने की बात कही।