Saturday , 30 November 2024

हर व्यक्ति प्रोटोकाॅल का पालन कर बने कोरोना वाॅरियर

वैश्विक महामारी कोविड-19 से चल रही लड़ाई को जीतने के लिए जिला कलेक्टर नन्नूमल पहाड़िया ने जनता से प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील की है। उन्होंने आग्रह किया है कि जब हर आदमी इस लड़ाई में योद्धा बनेगा और अपनी जिम्मेदारी समझेगा, तभी हम जल्दी से जल्दी कोरोना महामारी से निजात जा सकेंगे।
जिला कलेक्टर पहाड़िया ने इस संबंध में सवाई माधोपुर जिले की जनता से अपील की है कि वे अपने कार्यस्थल और घर में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, हाथ धोने और सेनेटाइज करने जैसे ऐहतियात बरते और समस्त प्रोटोकाॅल का पालन करते हुए यह सुनिश्चित करें कि हम कैसे खुद को और दूसरों को इस महामारी से बचा सकते हैं। उन्होंने कहा कि आदमी जिस काम से जुड़ा है, उसी में देखे की लोग इन प्रोटोकाॅल का पालन करें। उन्होंने सवाई माधोपुर की जनता का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रशासनिक अधिकारियों, चिकित्सकों, पैरामेडिकल स्टाॅफ, कर्मचारियों, पुलिस कर्मियों, सफाईकर्मियों, मीडिया, भामाशाहों, सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ-साथ आमजन का सहयोग भी इस वैश्विक महामारी से निपटने मे मिला है और यही कारण है कि जिले में स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन जब तक इसके उपचार के लिये समुचित दवा नहीं आ जाती है तब तक बचाव की सर्वोत्तम रणनीति है। उन्होंने कहा कि कोई भी एक कमजोर कड़ी इस वायरस की कम्युनिटी स्प्रीडिंग का कारण बन सकती है। इसलिए हर आदमी वाॅरियर की तरह काम करें और अपनी जिम्मेदारी समझे। लोग जिला प्रशासन एवं इससे जुड़े लोगों को कोरोना वाॅरियर कहकर उत्साह बढ़ाते है लेकिन यह लड़ाई ऐसी है जिसमें हर व्यक्ति को वाॅरियर बनना पडे़गा।

Corona Warrior made following every person's protocol

जिला कलेक्टर नन्नूमल पहाड़िया ने अपनी अपील में कहा कि हर व्यक्ति सबसे पहले अपनी और अपने परिवार की पर्सनल हाईजीन पर ध्यान दें। होम क्वारंटाईन की भावना को समझें और अनावश्यक भीड़-भाड़ में नहीं घूमे। यदि हमें बाहर जाना पड़ रहा है या कोई सामान लेकर आ रहे हैं तो उसमें भी हाईजीन का ध्यान रखें। अपनी लाईफ को और अपनी आवश्यकताओं को इस तरह से सीमित, संतुलित और व्यवस्थित करें कि हमें कम से कम घर से बाहर निकलना पड़े और कम से कम लोगो के सम्पर्क में आना पड़े। अपनी इम्युनिटी को बेहतर रखे। इसमे आपका खान पान और आपकी जीवन शैली काफी महत्वपूर्ण है। सादा लेकिन पौष्टिक खाएं। अपनी इम्यूनिटी बढ़ाएं, धैर्य और हौंसला रखें। सावधान एवं सतर्क रहें। प्रोटोकाॅल फॉलो करें, हैंड सेनेटाइजर और मास्क का समुचित उपयोग करें।
कोई व्यक्ति रेड जोन से या दूसरे प्रदेशों से या बाहर से आया है और प्रशासन की नजर से छूट रहा है तो उसके बारे में संबंधित अधिकारियों, कर्मचारियों को या जिला व उपखण्ड स्तरीय नियंत्रण कक्ष में सूचना दें। क्वारंटाईन किए जाने के बावजूद कोई व्यक्ति इसका उल्लंघन करता है तो उसकी भी सूचना दें। अधिकारी, कर्मचारी, डाॅक्टर और पुलिस कर्मियों जैसे फ्रंटलाईन पर लड़ रहे योद्धाओं का सहयोग करें। ध्यान रहे आपकी कोई लापरवाही कोरोना वायरस संक्रमण का कारण नही बन जाए।
जिला कलेक्टर ने कहा कि हम इस बात से इनकार नहीं कर सकते है कि कोरोना वायरस चुनौती से हमे काफी लंबे समय तक लड़ना पड़ेगा। इतने लंबे समय तक गतिविधियों को बंद रखा जाना संभव नहीं है तो समय-समय पर कुछ शिथिलताएं भी मिलेंगी लेकिन हमें इन शिथिलताओं का उपयोग करते हुए भी प्रोटोकाॅल फाॅलो करने हैं।

About Vikalp Times Desk

Check Also

Kundera Police Sawai Madhopur News 29 Nov 24

5 हजार रुपए के इमामी आरोपी को दबोचा

5 हजार रुपए के इमामी आरोपी को दबोचा       सवाई माधोपुर: कुंडेरा थाना …

Comment on social media, now apologized in Sawai Madhopur

सोशल मीडिया पर की टिप्पणी, अब मांगी माफी

सवाई माधोपुर: सोशल मीडिया पर समाज के एक वर्ग के विषय में की गयी टिप्पणी …

महिला थाना पुलिस ने दु*ष्कर्म के आरोपी को दबोचा

महिला थाना पुलिस ने दु*ष्कर्म के आरोपी को दबोचा       सवाई माधोपुर: सवाई …

Villagers forced to walk in mud in shivad sawai madhopur

कीचड़ में चलने को मजबूर ग्रामीण

सवाई माधोपुर: जिले की ग्राम पंचायत महापुर के ग्रामीणों को मार्ग में गंदगी कीचड़ के …

Supporter of Dr. Kirori Lal Meena facebook Sawai Madhopur News 28 nov 24

डॉ. किरोड़ी लाल मीणा के समर्थक ने कराया केस दर्ज

डॉ. किरोड़ी लाल मीणा के समर्थक ने कराया केस दर्ज       सवाई माधोपुर: …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !