शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बजरिया सवाई माधोपुर की ओर से कोरोना वाॅरियर्स की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए संस्था पर प्रतिदिन मरीजों एवं स्टाॅफ को काढ़ा पिलाया जा रहा है।
इसी मुहिम में संस्था पर काढ़ा तैयार करके कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सवाई माधोपुर के अधिकारियों, कर्मचारियों को काढ़ा पिलाया गया। जिसकी शुरूआत डाॅ. तेजराम मीना मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सवाई माधोपुर को काढ़ा पिलाकर की। इसके साथ ही जिला कार्यक्रम प्रबन्धक सुधीन्द्र शर्मा एवं आईडीएसपी यूनिट, अति. सीएमएचओ यूनिट, आरसीएचओ यूनिट, सीएमएचओ स्टोर, कन्ट्रोल रूम, एनएचमए यूनिट आदि को डाॅ. सन्दीप शर्मा चिकित्सा अधिकारी प्रभारी, आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डाॅ. श्रीवल्लभ गौतम, पब्लिक हैल्थ मैनेजर विनोद शर्मा, मेल नर्स-ाा अरविन्द गुप्ता एवं लेब टेक्नीशियन हरसहाय जगरिया द्वारा आयुष मंत्रालय भारत सरकार की एडवायजरी के अनुसार काढ़ा तैयार करके सभी अधिकारियों, कर्मचारियों को काढ़ा पिलाया गया। साथ ही समस्त अधिकारियों, कर्मचारियों की थर्मल स्कैनर से स्क्रीनिंग की गई।
इसके बाद हम्मीर सर्किल पर डृयूटी दे रहे कोरोना वाॅरियर्स पुलिस स्टाॅफ को भी काढ़ा पिलाकर स्क्रीनिंग की गयी। टीम द्वारा सीएमएचओं के निर्देशों की पालना में घर-घर सर्वे कर रही दलों का मौके पर जाकर माॅनिटरिंग की गई एवं सम्बन्धित को आवश्यक निर्देश प्रदान किये गये।