शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बजरिया सवाई माधोपुर पर आईसीआईसीआई बैंक शाखा मण्डी रोड़ के ब्रांच मैनेजर अमित जैन एवं डिप्टी मैनेजर मुरारी झझौरिया द्वारा संस्थान की कोविड-19 टीम को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया।
अमित जैन ने बताया कि कोविड-19 माहमारी में संस्थान की मेडिकल टीम सराहनीय कार्य कर रही है एवं टीम द्वारा सभी संस्थानों पर सैम्पलिंग का कार्य और पाॅजिटीव मरीज को समय-समय पर माॅनिटरिंग और उनको उचित प्रमासर्ष देने का प्रशंसनीय कार्य किया जा रहा है। इसके लिए टीम के सभी सदस्यों को धन्यवाद दिया। इस दौरान डाॅ. सन्दीप शर्मा चिकित्सा अधिकारी प्रभारी, विनोद शर्मा शहरी कार्यक्रम प्रबन्धक, अरविन्द कुमार गुप्ता मेल नर्स द्वितीय, हरसहाय जगरिया, प्रवीण शर्मा लैब टैक्नीशियन आदि उपस्थित रहे।